सप्त दिवा-रात्रि शिविर के अंतर्गत चलाया गया वृक्षारोपण जागरूकता अभियान

सप्त दिवा-रात्रि शिविर के अंतर्गत चलाया गया वृक्षारोपण जागरूकता अभियान

बस्ती (गौर) - पण्डित महादेव शुक्ल कृषक पी.जी. कॉलेज गौर-बस्ती की राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्री बाई फुले इकाई द्वारा सप्त दिवा-रात्रि शिविर के चतुर्थ दिवस 28 मार्च 2024 दिवस गुरूवार को *वृक्षारोपण जागरूकता अभियान'* कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को क्रमशः दो सत्रों में विभाजित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के सभी स्वयंसेवियों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी (विभागाध्यक्ष प्राचीन इतिहास विभाग) के निर्देश पर वृक्षारोपण जागरूकता रैली निकाली। यह रैली विभिन्न नारो जैसे - वृक्ष लगाओ धरती बचाओ , वृक्ष है तो जीवन है, वृक्ष है तो मानव है,आदि का उच्चारण करते हुए गौर ब्लाक के रमवापुर ग्राम में गई। स्वयंसेवियों ने अलग-अलग टोलियां बनाकर लोगों को वृक्षारोपण के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया। इसके पश्चात् स्वयंसेवियों ने ग्राम वासियों को वृक्ष दान किया तथा विभिन्न स्थानों पर वृक्ष भी लगाएं। ततपश्चात स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओं को शिविर में वापस लाया गया जहां पर उन्हें भोजन कराया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में बौद्धिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में नीरज ओझा, युवा उद्यमी (लखनऊ) एवं मुख्य वक्ता गजेन्द्र उबारन गिरि (सहायक आचार्य, हिंदी विभाग) ने स्वयंसेवियों को वृक्षारोपण से मानव जीवन में होने वाले लाभ तथा वृक्षों की अंधाधुंध कटाई से मानव जीवन पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव आदि सभी पहलुओं पर विस्तृत व्याख्यान दिया।बौद्धिक सत्र का संचालन सत्य प्रकाश (स.आचार्य अर्थशास्त्र विभाग) ने तथा अतिथियों का आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजेश कुमार तिवारी ने किया | इस मौके पर डॉ ललित कुमार गोयल, डॉ सुधीर कुमार, डॉ.सीमा जायसवाल, पूजा  आदि विद्वान उपस्थित रहें। 
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वयंसेवियों द्वारा रंगोली लोक गीतों का गायन और अंताक्षरी आदि कार्य किए गए। संपूर्ण कार्यों में बढ़ चढ़कर भाग लेने वाले स्वयंसेवियों में खुशबू, मोनिका, अंशू, रंजना रूबी, शिक्षा, विजयलक्ष्मी, शायमा खातून, दीपा, प्रिया, सुषमा, राजेश, अनिल वर्मा, मायाराम, अखिलेश आदि रहें।

Tags:

About The Author

Sarvesh Srivastava Picture

सर्वेष श्रीवास्तव, उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद के ब्यूरो प्रमुख

Latest News