पीडब्ल्यू ओनली आईएएस द्वारा बीपीएससी 2022 के सफल अभ्यर्थियों के आयोजित हुआ पटना में सेमिनार
By Bihar
On
पटना : शनिवार 25 नवंबर को गाँधी मैदान स्थित श्री कृष्णा मेमोरियल हॉल में पीडब्ल्यू ओनली आईएएस द्वारा एक भव्य सेमिनार का आयोजन हुआ जिसमें एसडीएम अमित कुमार पटेल ने शिरकत की। इस अवसर पर पीडब्ल्यू ओनली आईएएस के चयनित छात्र अपेक्षा मोदी, धनराज कुमार, साधना जिन्होंने बीपीएससी 2022 के परिणाम में क्रमशः 7, 21 और 683 रैंक हासिल की। इन सबने अपनी तैयारी के दिनों के अनुभवों के आधार पर, सिविल सर्विसेज़ की आकांक्षा रखने वाले प्रतियोगियों को, इस परीक्षा के संघर्षों के साथ सही दृष्टिकोण रखने की महत्वता से भी अवगत कराया।
करोल बाग़, मुख़र्जी नगर और लखनऊ में अपने ऑफलाइन केंद्रों के बाद पीडब्ल्यू ओनली आईएएस ने हाल ही में पटना में बोरिंग रोड क्रासिंग स्थित जी. वी. मॉल में सीटीआर मॉडल पर आधारित यूपीएससी और बिहार पीसीएस की तैयारी हेतु अपना ऑफलाइन केंद्र खोला है। पीडब्ल्यू ओनली आईएएस के दिल्ली के सफल सीटीआर मॉडल के शिक्षकों की टीम ने बच्चों के सिविल सर्विसेज़ सम्बंधित प्रश्नों के उत्तर भी दिए.
इतना ही नहीं इस सेमिनार में एक स्कॉलरशिप टेस्ट भी रखा गया था जिसमें प्रतिभागी 100 प्रतिशत तक की स्कॉलरशिप जीतकर पहले से किफ़ायती गुणवत्तावान पीडब्ल्यू ओनली आईएएसकोर्सेज़ को और किफ़ायती शुल्क में प्राप्त करने का प्रबंध था। गौरतलब है कि पिछले 3 सालों में पीडब्ल्यू ओनली आईएएस के विभिन्न कार्यक्रमों से 900 टॉपर्स रहे हैं और पीडब्ल्यू ओनली आईएएस के सीईओ सुमित रेवरी लगातार आठ सालों से सिविल सर्विसेज़ की तैयारी करने वाले बच्चों के मार्गदर्शक की भूमिका निभा रहे हैं |
Tags:
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 15:35:56
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
टिप्पणियां