Layaq Hussain Beauro Chief
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई 

वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयंती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाई गई  गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) आज दिनांक 09.05.2024 को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जयन्ती स्वाभिमान शौर्य दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनायी गयी। इस शुभ अवसर पर यादव महासभा व क्षत्रीय सभा गाजियाबाद के पदाधिकारियों द्वारा प्रमुख समाजसेवी सिकंदर यादव को प्रतीक चिन्ह व शौर्य प्रतीक तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर नरेश यादव (एडवोकेट) सचिन यादव एडवोकेट, के०के० सिंह रघुवंशी, रामअवतार राणा, कु० ललिता बालियान, भी सन्तोष यादव, सुन्दा यादव, कैलाश यादव, मयंक यादव समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी

डीडीपीएस स्कूल ने अभिभावकों पर दबाव व दहशत पैदा करने लिए बैठाए बाउंसर : डाॅ. बीपी त्यागी गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) देहरादून पब्लिक स्कूल मामले में बोले डाॅ. बीपी त्यागी, कहा DDPS स्कूल संचालिका द्वारा बच्चों की शिक्षा बाधित करना मतलब शिक्षा के मंदिर का घोर अपमान कहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा आज अभिभावकों के धरने पर बैठे 8 दिन हो चुके हैं मगर स्कूल संचालिका के कान पर जूं नहीं रेंगी, और तो और अब तो हद हो गई चूंकि आज डीडीपीएस स्कूल ने धरने के समीप गेट के बाहर बाउंसर बैठा दिये जिससे वहां पर धरने में बैठे बुजुर्ग और महिलाओं के भीतर दहशत का माहौल पैदा हो जाए, डाॅ. बीपी त्यागी ने कहा कि अभिभावकों को डराने की कोशिश न करे स्कूल प्रसाशन अन्यथा इसके परिणाम बेहद गंभीर रूप धारण कर सकते हैं। साथ ही DDPS की मधुबन बापू धाम की ब्रांच सीबीएसई से भी मान्यता प्राप्त न होना अपने आप में बड़े सबाल खड़े करने के लिए काफी है। डॉ. बीपी त्यागी ने कहा मेरा हर तरह से सभी अभिभावकों को समर्थन है। उन्होंने कहा कि अगर एक दिन के भीतर इस मामले में कोई निष्कर्ष न लिया तो यह जनांदोलन का रूप धारण कर लेगा। बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कतई भी मांफ नहीं किया जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि स्कूल संचालिका भाजपा यानि सत्ता धारी दल की नेता हैं शायद इसलिए अधिकारियों पर भी दबाव हो सकता है और अगर ऐसा है तो फिर यह तो सरासर तानाशाही मानी जाएगी, और प्रसाशन से जनता का विश्वास उठ जाएगा।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश

थाली-ताली पैदल मार्च कर DDPS स्कूल के खिलाफ अभिभावकों का जनाक्रोश DDPS स्कूल पर पिछले 7 दिनों से लगातार अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे अभिभावकों ने केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षाधिकारियों एवं अपने सांसद, विधायक और समस्त जनप्रतिनिधियों की अंतरात्मा जगाने के लिए थाली-ताली बजाकर और देशभक्ति गानों के साथ निकाला विशाल पैदल मार्च। इस अद्धभुत पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लिया। और जनाक्रोश जाहिर कर ये बताने का काम किया है कि अगर अब भी DDPS स्कूल संचालिका की समझ में नहीं आया तो इससे भी बड़ा हो सकता है। बता दें कि कल मुरादनगर विधानसभा के विधायक अजीत पाल त्यागी और पूर्व महापौर अशु वर्मा ने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अभिभावकों को समर्थन दे दिया और स्कूल परिसर में बैठकर बात की लेकिन किसी भी प्रकार से स्कूल संचालिका मानने को तैयार नहीं हैं इसके बाद दोनों ही सत्ताधारी दल के नेताओं ने धरने पर बैठे अभिभावकों से कहा कि अब ये लड़ाई आपकी नहीं बल्कि ये लड़ाई अब हमारी है। दोनों ही नेताओं ने कहा कि संजय नगर स्थित देहरादून पब्लिक स्कूल में ही बच्चे अपनी शिक्षा पूर्ण करेंगे यहां का बच्चा किसी और नई ब्रांच में नहीं जाएगा। अब देखने वाली बात ये है कि क्या सत्ता धारी दल के नेता स्कूल संचालिका जोकि भाजपा की स्टार प्रचारक कही जाती हैं उनसे जीत पाएंगे या फिर ये मामला यूँ ही ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा और देहरादून पब्लिक स्कूल की मनमानी यूँ ही जारी रहेगी।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा

बढ़ते अपराधों पर अविलंब काबू पाए पुलिस कमिश्नरेट प्रशासन, अन्यथा होगा जनांदोलन : डॉली शर्मा गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) बुद्धवार को गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा अपने मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के सुख-दुःख में शामिल हुईं और सबकी कुशलक्षेम पूछीं। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी, गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष विनीत त्यागी भी अपने समर्थकों के साथ उनके साथ रहे। यहां के पीड़ित परिवारों से मिलने के बाद वह अपने आंसू नहीं रोक पाई और दो टूक कहा कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराध घोर चिंता का विषय है। यदि गाजियाबाद में बढ़ते अपराध पर पुलिस प्रशासन अविलंब काबू नहीं पाता है तो पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा ने कहा कि-"यदि गाजियाबाद के लोगों को पीड़ा होगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगी।" प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सबसे पहले वह गाजियाबाद के मुरादनगर के सिकरोड़ गाँव के रहने वाले देवेंद्र शर्मा के यहां पहुंचीं और उनके परिजनों से मिलकर शोक-संवेदना प्रकट कीं और उनके परिवार से मिलकर ढाँढस बंधाया। क्योंकि गत दिनों उनके जवान पुत्र योगेन्द्र शर्मा को अगवा कर उनकी निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दौरान मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में लगातार इस तरीक़े की घटनायें दिन व दिन बढ़ रही हैं, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से सवालिया लहजे में पूछा कि आखिर क्या वजह है कि अभी तक एक भी अपराधी नहीं पकड़ा गया। उन्होंने इस मामले में शामिल अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही दो टूक शब्दों में कहा कि गाजियाबाद में बढ़ते अपराध पर अविलंब काबू पाए पुलिस प्रशासन, अन्यथा जनांदोलन किया जाएगा। यदि गाजियाबाद के लोगों को पीड़ा होगी तो मैं चुप नहीं बैठूंगी। यहां से निकलकर वह मुरादनगर के सैंतली गांव निवासी वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्व. अभय त्यागी राजू के निवास पर पहुंचीं और उनकी धर्मपत्नी बबीता त्यागी और पुत्र मयंक त्यागी से मिलकर शोक-सांत्वना दीं। क्योंकि पिछले दिनों बबीता त्यागी के श्वसुर का निधन हो गया था। जबकि, पिछले वर्ष ही उनके पति व कांग्रेस नेता अभय त्यागी राजू का निधन हुआ था। डॉली शर्मा ने बताया कि अल्प अंतराल में ही पहले पुत्र और फिर पिता का चला जाना बबीता जी के परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। वह हमारे कांग्रेस परिवार की सदस्य हैं, इसलिए हमलोग हर वक्त उनके साथ रहेंगे और उनकी राजी खुशी लेते रहेंगे। उन्होंने मयंक त्यागी की भी हिम्मत बंधाई और कहा कि जरूरत पड़ने पर कभी भी फोन कर सकते हो। डॉली शर्मा के इस अपनत्व व ममत्व भाव को देखकर उनका परिवार भी भाव-विह्वल हो गया। ततपश्चात, गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा अपने क्षेत्र के मुरादनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रेवड़ी गांव में मुरादनगर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजवीर कसाना व उनके परिवार से मिलकर शोक सांत्वना दी। क्योंकि उनके बड़े भाई रविपाल कसाना का पिछले दिनों अचानक देहांत हो गया था। उन्होंने शोक-संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि उन्हें अर्पित है। सादर नमन। उसके बाद गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन की कांग्रेस प्रत्याशी डॉली शर्मा अपने लोकसभा क्षेत्र के मुरादनगर विधानसभा अंतर्गत मुरादनगर कस्बा स्थित मलिक नगर निवासी और समाजवादी पार्टी के सभासद मो. हाजी अनीस के आवास पर पहुंचीं और आपसी गोलीबारी में घायल उनके भतीजे मो. जावेद, पुत्र मो. हाजी गफ्फार अब्बासी की कुशलक्षेम पूछीं, जो कि यशोदा अस्पताल गाजियाबाद में भर्ती है और जीवन-मौत से जूझ रहा है। यहां भी उन्होंने परिजनों से कहा कि जब भी मेरी जरूरत पड़े, मैं आप लोगों के साथ खड़ी हूँ।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान करने वालों को अल्पाहार और प्रमाण पत्र किए भेंट : सुभाष गुप्ता

रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में रक्तदान करने वालों को अल्पाहार और प्रमाण पत्र किए भेंट : सुभाष गुप्ता रेड क्रॉस सोसाइटी के जनक जिम हेनरी ड्यूनेंट के जन्म दिवस को प्रत्येक वर्ष 8 मई को रेड क्रॉस दिवस के रूप में मनाया जाता है। 1859 में इटली के सेल्फरिनो युद्ध में जिम हेनरी ड्यूनेंट ने घायलों को कराहते हुए देखा जिनके घाव पर मरहम पट्टी करने वाला भी कोई नहीं था, जिससे उनका मन घोर अवसाद और करुणा से भर गया और उन्होंने पीड़ितों और घायलों की सेवा करने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना की। पिछले 160 वर्षों से 220 देश में यह विश्व व्यापी संस्था संचालित है। भारत के संदर्भ में प्रथम विश्व युद्ध के चलते भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की स्थापना की गई जिसके द्वारा की गई निस्वार्थ सेवा एवं सराहनीय कार्यों को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस सोसाइटी से 1937 में इसे अनुमोदन प्राप्त हुआ। प्रारंभ में यह संस्था केवल युद्ध बंदियों और घायलों की सेवा के लिए ही कार्य करती थी लेकिन अब इसके कार्यों के विस्तार को बढ़ाते हुए यह असाध्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों, निशक्तों एवं जरूरतमंदों के लिए भी कार्य करती है। मानव सेवा के लिए रक्त कोष की स्थापना करना, रक्तदान के लिए लोगों को प्रेरित करना, एनीमिया और थैलेसीमिया के रोगियों के लिए रक्त की व्यवस्था करना दुर्घटनाग्रस्त लोगों तक रक्त पहुंचाना तथा प्राथमिक चिकित्सा के प्रशिक्षण एवं जागरूकता संबंधी कार्य भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा किए जाते हैं। आज 8 मई 2024 को एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधार, सचिव डॉक्टर किरण गर्ग, सभापति सुभाष गुप्ता, डॉ राकेश कुमार (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक)डॉ विनोद कुमार, नरेंद कुमार शर्मा, सदस्य रेडक्रॉस सोसायटी और उपाध्यक्ष अनिल गर्ग के संयुक्त प्रयासों से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधार और डॉक्टर किरण गर्ग ने रेड क्रॉस सोसाइटी के जनक के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। रक्तदान करने वाले व्यक्तियों को अल्पाहार तथा रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए जिससे आगामी 6 माह तक यदि उन्हें रक्त की आवश्यकता होती है तो निशुल्क प्रदान किया जा सकेगा ।रेड क्रॉस की सदस्य पूनम शर्मा ने नवीन सदस्य मेजर डॉक्टर प्राची गर्ग व अन्य सदस्यों का परिचय सभी से कराया। डॉ प्राची गर्ग ने जिम हेनरी ड्यूनेंट एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के बारे में अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर रेड क्रॉस की सदस्यता प्राप्त करने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र एवं सम्मान प्रतीक भेंट किए गए। इस अवसर पर आजीवन सदस्य अलका, डॉ दिनेश बालिगा , एम सी गौड़, डी सी बंसल आदि मौजूद रहे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर सिकंदर यादव को किया गया सम्मानित

डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने पर सिकंदर यादव को किया गया सम्मानित गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) डॉ बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी वाल्मीकि समाज महानगर गाजियाबाद द्वारा 1 मई को मजदूर दिवस के दिन वाल्मीकि पार्क में बाबा साहब डॉ बी आर अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया था। जिसमें शहर के गणमान्य लोगों ने और वरिष्ठ समाजसेवियों ने अपना विशेष योगदान देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम किया था। जिसमें आज डॉक्टर बी आर अंबेडकर जन्मोत्सव कमेटी वाल्मीकि समाज महानगर गाजियाबाद द्वारा समाज के वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव को सम्मानित करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ साथ में कमेटी के संरक्षक अनिल मकवाना, महानगर के अध्यक्ष मोहित सूद वाल्मीकि, महानगर के कोषाध्यक्ष मोनू सूद, वीरवान वाल्मीकि, देवेंद्र वेद, अजय हितेषी मुख्य संरक्षक उपस्थित रहे।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

समाजसेवा : कन्या इंटर काॅलेज को फ्री हैल्थ सेवा के लिए लिया गोद

समाजसेवा : कन्या इंटर काॅलेज को फ्री हैल्थ सेवा के लिए लिया गोद गाजियाबाद।( तरूणमित्र ) आज सुबह 8 बजे डॉ. बीपी त्यागी ने प्रेयर मीटिंग में बच्चों को रेबीज व टीबी से बचने के उपाय बताये, साथ ही प्रिंसिपल डॉ. विभा चौहान से मिलकर स्कूल को हेल्थ सेवाओं के लिये गोद लेने का प्रपोज़ल रखा। प्रिंसिपल मैडम के द्वारा हॉस्पिटल स्टाॅफ को एक मेडिकल रूम देंगी जिसमें हॉस्पिटल का ट्रेनेड स्टाॅफ स्कूल टाइम में वहीं रहेगा व टेलीमीडिसिन के ज़रिए सभी स्कूल के बच्चों व स्टाफ को निः शुल्क हेल्थ सेवा प्रदान करेगा। डॉ. बीपी त्यागी ने डॉ. विभा चौहान को एक फ्री फर्स्ट ऐड किट भी भेंट किया। यह स्कूल यूपी का पहला स्कूल होगा जो टेलीमीडिसिन के ज़रिए अपने बच्चों व स्टाफ को स्वास्थ्य सेवायें व बीमारियों से बचने का रास्ता बताएगा। डॉ. बीपी त्यागी ने सभी बच्चों, स्टाफ व प्रिंसिपल मैडम का आभार जताया। जरा सोचकर देखिये क्या ऐसा पहले किसी डाॅक्टर के द्वारा किया गया है। एक कदम अच्छाई की ओर और वह भी शिक्षा के मंदिर के लिए डाॅ. बीपी त्यागी के इस कदम से हर एक खासो आम उनसे प्रभावित है। बता दें कि डाॅ. त्यागी के द्वारा ये कोई पहला नेक काम नहीं है बल्कि लगातार हजारों की संख्या में ऐसे नेक काम किए जा रहे हैं। हमारी पड़ताल के मुताबिक गाजियाबाद जिले में हर तरफ नेक काम करने वालों में पहला नाम डाॅ. बीपी त्यागी का ही आता है, यहां पर ये कहावत बड़ी सटीक बैठती है..अच्छाई सौ कोस और बुराई नौ कोस वाली बात..कहते हैं कि जैसा बोया जाएगा वैसा ही काटा जाएगा। लोगों की मानें तो ऐसी समाजसेवा पहले किसी भी व्यक्ति और किसी डाॅ. के द्वारा करते नहीं देखा गया।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

उत्कृष्ट योगदान के लिए राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में समारोह आयोजित 

उत्कृष्ट योगदान के लिए राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज में समारोह आयोजित  गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) राम चमेली चड्ढा विश्वास गर्ल्स कॉलेज ने महाविद्यालय को नेक द्वारा उत्कृष्ट ग्रेड बी++ प्रदान होने एवं विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यो को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर, सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अध्यक्ष व पूर्व विधायक कृष्णवीर सिंह सिरोही, सचिव डॉ गीता मल्होत्रा, प्रधानाचार्या डॉ नीतू चावला, रजिस्ट्रार  शशि खन्ना, संयोजिका गीतांजलि खुराना ने बड़े ही हर्ष के साथ घोषणा की कि नेक द्वारा महाविद्यालय को बी ग्रेड प्रदान किया गया है। महाविद्यालय नेक टीम के दौरे के दौरान सभी गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरा। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज का महत्वपूर्ण स्तंभ है, शिक्षक ही समाज को ज्ञान और संस्कार प्रदान करते हैं। समाज को दिशा प्रदान करने वाले गुरुओं का सम्मान सदैव करना चाहिए। कार्यक्रम में महर्षि दयानंद विद्यापीठ,नेशनल पब्लिक स्कूल, एमपीएस स्कूल, अवार्चीन स्कूल, भागीरथ पब्लिक स्कूल, सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल, संस्कार वर्ल्ड स्कूल, ग्रीन फील्ड स्कूल सहित और बहुत विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को समाज को शिक्षित कर उचित दिशा प्रदान करने के लिए सम्मानित कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। मंच का संचालन एवं रूप रेखा तैयार करने में डॉ नीलम श्रीवास्तव, प्रीति वासवानी, डॉ मनीषा सिंह एवं अंजू सिंह का योगदान रहा।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

हर्ष ईएनटी अस्पताल संग नि:शुल्क मेडिकल कैंप में अवेकनिंग इंडिया का सहयोग

हर्ष ईएनटी अस्पताल संग नि:शुल्क मेडिकल कैंप में अवेकनिंग इंडिया का सहयोग गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) जब डाॅ. बीपी त्यागी के द्वारा रविवार को निशुल्क कैम्प में जो मरीज़ देखे गए तो उन मरीजों ने आश्चर्य चकित कर दिया। ईएनटी के मरीजों के साथ पेट व गले के मरीज़ ज़्यादा थे, एंट्राइटिस के मरीज़ मिलना यह दर्शाता है कि कैला भट्ठा में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है। इस दौरान स्वयं ही मरीजों ने बताया कि कभी-कभी तो पानी में गंदगी साफ़ दिखाई देती है। गंदे पानी से पेट, लीवर, आँत व गले की बीमारी देखने को मिली। क़रीब 213 मरीज़ देखे गए। कुछ मरीज़ फ्री ऑपरेशन के लिए बुक किए। सभी मरीजों को जाँच के लिए एमएमजी अस्पताल रेफर किया गया। डॉ. बीपी त्यागी कहते हैं कि विश्व गुरु का जुमला देने वाली भाजपा है नाकाम...नहीं दें पाये शुद्ध पेय जल, निगम और जनप्रतिनिधि हैं विफल..विश्व प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. बीपी त्यागी  हमेशा ही नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत पर चलते हुए मानव सेवा में संलग्न रहते हैं इस क्रम में उन्होंने केला भट्टा क्षेत्र में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया क्षेत्र में जितने भी लोगों का उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण किया उनमें सबसे प्रमुखता से गंदे पानी को पीने से होने वाली समस्याएं सामने आईं। -पाई गई दूषित वाटर सप्लाई?? -निगम पर उठते हैं सवाल ?? इस संबंध में डॉ. त्यागी ने बताया कि कैम्प का आयोजन हम समय-समय पर करते रहते हैं और उन मरीजों की सेवा करना मेरा परम कर्तव्य है जो गरीबी से जूझ रहे हैं। डॉ. बीपी त्यागी के साथ डॉ अर्जुन, डॉ. अरशद, डॉ. सैफ़ी, संजीव खन्ना, ललित, सेखर, अमित, दीन मोहम्मद, विकास यादव व रितेश का भरसक सहयोग रहा।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

सपा नेता संजीव चौधरी ने की सरेआम गुंडागर्दी, फिर आये विवादों में

सपा नेता संजीव चौधरी ने की सरेआम गुंडागर्दी, फिर आये विवादों में गाजियाबाद। ( तरूणमित्र ) यह मामला 26 अप्रैल का है जिस दिन मतदान हो रहा था भाजपा नेता मनोज वर्मा और सपा नेता संजीव चौधरी एक ही बूथ पर अलग-अलग पार्टी का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। इस दौरान अचानक किसी बात पर विवाद हो गया और संजीव चौधरी ने मनोज वर्मा के साथ अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया जिसकी शिकायत मनोज वर्मा ने बने मतदान केंद्र पर पुलिस अधिकारियों से की उसके बाद की सारी घटना की शिकायत मनोज वर्मा द्वारा मधुबन बापूधाम थाने में की गई मनोज वर्मा का आरोप है कि सपा नेता संजीव चौधरी ने उनके साथ अपने दो साथियों के साथ मिलकर मारपीट की और गाली गलौज की, मनोज वर्मा का आरोप है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी मधुबन बापूधाम थाने में इस प्रकरण की एफआईआर दर्ज हो गई है। इस पूरे मामले में मनोज वर्मा ने बताया कि संजीव चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में दर्ज किया गया है कि 26 अप्रैल को मतदान वाले दिन संजीव चौधरी ने मनोज वर्मा के साथ मारपीट और गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। बात यहीं खत्म नही नहीं होती मनोज वर्मा का यह भी आरोप है कि संजीव चौधरी अपनी रिवाल्वर दिखाकर मनोज वर्मा के परिवार को आतंकित करता है। तथा समय-समय पर अभद्र टिप्पणी करता है। और गुन्डों से पिटवाने की धमकी देता है। संजीव चौधरी आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और इसके पूर्व भी थाना मधुबन बापू धाम में एक व्यापारी ने संजीव चौधरी के खिलाफ गोली मारने, अपहरण करने और छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया था। तथा संजीव चौधरी पर इसके सगे भांजे की पत्नी ने भी महिला थाने में बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया था। जोकि यह मामला भी महिला थाने में दर्ज किया गया था। तथा पूर्व में इसके ऊपर अपने एक विकलांग पड़ोसी का मकान झांसा देकर और समाजवादी पार्टी का नेता होने का रौब दिखाकर तथा दबाव डालकर कब्जाने का आरोप भी है। हालांकि इस मामले में पुलिस इन सभी आरोपों की गहनता से जांच कर रही है।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा

बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा दिलशाद गार्डन मेट्रो स्टेशन स्थित माया अम्मा अपनी शरबत की ठेली लगाती हैं माया अम्मा ने जनसेवक निगार फ़ारुखी को बताया कभी-कभी तो सब्ज़ी तक ख़रीदने के पैसे नहीं निकल पाते ढाई सौ रुपये किलो नींबू, सब्ज़ी वाला आधा किलो से कम नींबू देता नहीं है ,खपत नहीं होती तो ख़राब हो कर जाता है 20, रूपये का गिलास देती हैं बर्फ़ का ख़र्चा और ऐसे ठेली पटरी वालों पर पुलिस भी अपना प्यार लुटाती रहती है मतलब साफ है कि पुलिस का रवैया ठीक नहीं है, माया अम्मा ने बताया उनके दो बेटे हैं, पहले बड़ा शराब पीता था..एक के साथ एक फ्री़ होने की वजह से छोटा भी पीने लगा, अब पेट तो किसी का सगा नहीं इसे तो तीन वक़्त चाहिए चाहिए। भूख के लिए धूप से लड़ना है ख़ून जलाना है। दिल्ली सरकार के मंत्र को कांफ़्रेंस करना है इस पर आरोप लगाना है उस पर आरोप लगाना है और फिर चले जाना है, दिल्ली सरकार के सकूलों मे बच्चों को कॉपी किताब तक नहीं उपलब्ध कराई जा रहीं दिल्ली में कई जगह पानी की कितनी क़िल्लत है लेकिन मंत्रियों को प्रेस कॉन्फ्रेंस से फ़ुर्सत मिले तो अपने विभाग का काम देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस करना आरोप लगाना यही उनका एकमात्र काम है, और यह कोई नई बात नहीं है सच कहूँ तो सरकारी अमले की अनदेखी आम बात है और इसी अनदेखी के चलते असल बात तो ये है कि पानी की वजह से विश्वास नगर मे मर्डर न होता। "ऐ ख़ाक नशीनों उठ बैठो वो वक़्त क़रीब आ पहुंचा है जब तख्त गिराए जाएंगे जब ताज उछाले जाएंगे"।
Read...
उत्तर प्रदेश  गाजियाबाद 

चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्रवादी नव निर्माण दल अलर्ट मोड में : बीपी त्यागी

चुनाव के रुझान देखकर राष्ट्रवादी नव निर्माण दल अलर्ट मोड में : बीपी त्यागी जनपद मेरठ में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल की अनुशासन समिति की बैठक आज राष्ट्रीय सलाहकार सेवानिवृत्त डी.आई.जी नवनीत कुमार राणा, संस्थापक सदस्य नरेंद्र त्यागी, राष्ट्रीय प्रदेश महासचिव डॉ बी पी त्यागी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान के नेतृत्व में संपन्न हुई मोर्चा भूषण त्यागी एवं पश्चिमी क्षेत्र के जिला अध्यक्ष सहारनपुर बिट्टू प्रधान, मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष अशोक त्यागी, मेरठ जिला अध्यक्ष वितुल त्यागी, हापुड जिला अध्यक्ष अरविंद त्यागी आदि उपस्थित रहे। पार्लियामेंट के चुनाव में बीजेपी सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, मेरठ, बागपत व अमरोहा सीट हार रही है। इसे श्रीकान्त त्यागी की जीत बताते हुए राष्ट्रवादी नव निर्माण दल अगले चुनाव की तैयारी में जुड़ गया है। पार्टी को सिम्बल मिलते ही पार्टी अपनी मेम्बरशिप ड्राइव शुरू कर देगी। और अपनी वेस्टर्न यूपी में तेज़ी से मेम्बरशिप ड्राइव चलाकर यूपी की सबसे बड़ी अनुशाशित पार्टी बनने का लक्ष्य पूरा करेगी। पार्टी सभी जातियों व वर्गों को न्याय दिलाने के साथ-साथ ज़मीनी स्तर पर काम करेगी। बीजेपी के सभी किए गए झूठे वादों को लेकर जनता के बीच जाएगी। उसमें ख़ास बात किसान की समस्यायें, शिक्षा, बेरोज़गारी, स्वास्थ्य पर कार्य न होना और महंगाई को मुद्दा बनाएगी।
Read...

About The Author