मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण संपन्न

उन्नाव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण सरस्वती विद्या मंदिर पूरनदास नगर में प्रातः 9  बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से सायं 6 बजे तक दो पालियों में कराया गया। आज बचे / छूटे/ विलंब से आने वाले मतदान कार्मिकों का भी प्रशिक्षण पूर्ण कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीना ने कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्मिको की भूमिका निर्वाचन में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है।आप को यथासंभव सुविधाएँ उपलब्ध कराने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
 
हॉल में पीठासीन प्रथम  द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया एवं ईवीएम चलाने की विधि का प्रशिक्षण सहायक प्रभारी / सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग इ० जयसिंह एवं  ज़िला प्रशिक्षण अधिकारी रामबहल द्वारा एलईडी के माध्यम से दिया गया।इसके बाद छोटे-छोटे समूहों में कक्षों  में तैनात तीन-तीन मास्टर ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण एवं कार्मिकों की शंकाओं का समाधान कराया गया। प्रशिक्षण में अपराह्न 2 बजे से  ज़िलाधिकारी / ज़िला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी द्वारा सेक्टर/ज़ोनल मजिस्ट्रेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट की डायरी की विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही उनकी शंकाओं का समाधान करते हुए शानदार व सकुशल निर्वाचन संपन्न कराने की शुभकामनाएं व्यक्त की गयीं। प्रशिक्षण में डीओ पीआरडी एवम् सिटी मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।एलईडी संचालन दिलीप कुमार जेई एमआई के द्वारा कराया गया।
Tags: Unnao

About The Author

Latest News

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने डाला वोट सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और विधायक सुनीता चौधरी ने डाला वोट
रामगढ़। सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी और रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने रजरप्पा के बूथ नंबर 196 पर अपना वोट डाला...
बोकारो में बीएसएल अधिकारी के क्वार्टर में लगी आग
राहुल गांधी ने हनुमान मंदिर में की पूजा, बूथों का लिया जायजा
प्रधानमंत्री मोदी के वाराणसी दौरे से कांग्रेस परेशान, उठाए सवाल
जब मतदान केंद्र पर पहुंचा बुजुर्ग तो पता चला वो जिंदा नहीं
कंट्रोल रूम पहुंचे डीसी-एसपी, चुनाव कार्यो का लिया जायजा
हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में 12.15 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग