दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने भाजपा प्रत्याशी को दिया समर्थन

उन्नाव। दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने गदन खेड़ा बाइपास स्थित एक होटल में मंगलवार को लोकसभा उन्नाव के सांसद और भाजपा प्रत्याशी डॉ साक्षी महाराज के समर्थन में दवा विक्रेता जनों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में दवा विक्रेताजनों ने उपस्थित होकर सांसद भाजपा प्रत्याशी डॉ साक्षी महाराज को उन्नाव से तीसरी बार सांसद बनाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सदर विधायक पंकज गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा 'भानू', वरिष्ठ समाजसेवी संजय त्रिपाठी एम डी होटल मस्कट इन,ओम साईं शिशु मंदिर विद्यालय के प्रबंधक शुभद्रेश मिश्रा, बालाजी कल्याण समिति से पूत्तन शुक्ला मौजूद रहे।

कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिपाठी व अध्यक्ष उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन मयंक बाजपेई, महामंत्री रिषभ पांडे, सचिव विवेक दीक्षित, अनुराग यादव, शिवम द्विवेदी नेत्रांश सत्यम पांडे, आकाश, प्रबल अवस्थी, शरद तिवारी, उज्जवल, शशांक बाजपेई, मनीष गुप्ता, शैलेन्द्र, आनंद मिश्रा,अमित यादव, गौरव दीक्षित, अभिलाष शर्मा, प्रियांशु, शोभित चौरसिया, प्रिंस पांडे सूरज, दिवाकर, बच्चन सिंह, राधामोहन मिश्रा, सहित एसोसिएशन के समस्त दवा विक्रेता जनों मौजूद रहें।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ संचालक मनीष सिंह ने किया। इस दौरान कार्यक्रम संयोजक संजय त्रिपाठी व दवा एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई ने सभी को धन्यवाद दिया और आगामी 13 मई को शत—प्रतिशत मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए भी आग्रह किया।


Tags: Unnao

About The Author

Latest News

मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ। मीडिया में विज्ञापन प्रकाशित कराने हेतु एमसीएमसी कमेटी से लेनी होगी अनुमति- डीईओ।
संत कबीर नगर ,19 मई 2024(सू0वि0)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ने...
प्रेक्षक द्वारा माकपोल का किया गया स्थलीय निरीक्षण, दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।
20 एवं 22 मई 2024 को मतदान कार्मिक घर-घर जाकर करायेगें वोटिंग-ए0डी0एम0
सभी मतदाताओं को वोटर पर्ची/मतदान पर्ची का किया वितरण- उप जिला निर्वाचन अधिकारी।
छुट्टी के कई मौके मिलेंगे पर मतदान के नहीं
मतदान को कनाडा से लखनऊ पहुंची पूर्व महापौर की पौत्री
गोरखपुर त्याग, समरसता और क्रांति की भूमि है- अविनाश पांडेय