चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक 

चुनाव को लेकर प्रेक्षक ने की बैठक 

उन्नाव। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के कार्यो की समीक्षा हेतु आयोग द्वारा नामित विशेष प्रेक्षक (सामान्य)  अजय वी0 नायक,  विशेष पुलिस प्रेक्षक मनमोहन सिंह एवं  विशेष व्यय प्रेक्षक राजेश टुटेजा द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित पन्नालाल सभागार में बैठक की गयी। इस अवसर पर  विशेष प्रेक्षक (सामान्य) द्वारा लोकसभा क्षेत्र 33-उन्नाव की सीमाएं, विधानसभा क्षेत्रों, कुल मतदान केन्द्र एवं बूथ, कुल मतदाताओं, एपिक कार्ड एवं वोटर पर्चियों का वितरण, गत निर्वाचन का वोटिंग प्रतिशत, इवीएम की कमिशनिंग, स्ट्राॅगरूम की सुरक्षा व्यवस्था, कार्मिको के प्रशिक्षण, रवानगी स्थल की तैयारियों, क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों की संख्या, वेब कास्टिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था, माॅक पोल, माॅडल बूथ, पिंक बूथ एवं सेल्फी प्वाइंट, मतगणना स्थल की तैयारियां, एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी एवं एफएसटी द्वारा की गयी धनराशि/मदिरा/ड्रग्स आदि के सीजर की कार्यवाही, सोशल मीडिया माॅनिटरिंग, कन्ट्रोलरूम व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित कार्यवाही, राजनैतिक दल/उम्मीदवारों द्वारा किये जा रहे व्यय आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी ली गयी। 
 
जिला निर्वाचन अधिकारी  गौरांग राठी द्वारा बताया गया कि लोकसभा क्षेत्र 33-उन्नाव में सिर्फ उन्नाव जनपद का क्षेत्र ही समाहित है। जनपद में निर्वाचन हेतु कुल 2498 बूथ बनाये गये है, जिन पर 2341740 मतदाता मतदान करेंगे। गत निर्वाचन का प्रतिशत 59.29 रहा है। इसकों और बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, और इलेक्ट्रोरल रोल को भी दुरूस्त कराया गया है। मतदाताओं को एपिक कार्ड एवं वोटर पर्चियों का वितरण कराया जा रहा हैं। गत दिवस को ईवीएम की कमीशनिंग एवं माॅक पोल की कार्यवाही की जा चुकी है। मतदान हेतु आवश्यकतानुसार सभी कार्मिको को प्रशिक्षित किया जा चुका है। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर सुरक्षा व्यवस्था के पर्याप्त इंतेजाम किये गये है। 
 
बैठक में विशेष सामान्य प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी मतदाताओं को वोटर पर्चियों का समय से वितरण सुनिश्चित करा दिया जाए। माॅडल बूथों पर सेल्फी प्वाइंट्स इस प्रकार से बनाये जिससें मतदान में किसी भी प्रकार का व्यवधान न पडे़। सभी बूथों पर मतदाताओं के लिए पर्याप्त शेड एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों पर पैनी नजर रखी जाए ताकि सभी मतदातागण बिना किसी डर एवं भय के मतदान कर सके।  विशेष पुलिस पे्रक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। जीरो टाॅलरेन्स की नीति अपनाते हुए अराजकतत्वों के विरूद्ध तुरन्त कार्यवाही की जाए। सोशल मीडिया की सघन निगरानी करें और किसी भी प्रकार की शिकायत/समस्या पर तुरन्त रिस्पाॅस दिया जाए।
 
पुलिस अपनी कार्यशैली से लोगों में अच्छी छवि कायम करे। विशेष व्यय प्रेक्षक द्वारा निर्देश दिये गये कि लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध धनराशि व लीकर के परिवहन को रोकने के लिए ट्राॅन्सपोर्ट की बसों, एम्बुलेंसों एवं एटीएम वैन आदि की भी चेकिंग की जाए। जनपद में संचालित मदिरा की सभी दुकानों का स्टाॅक चेक कर लिया जाए, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर सम्बन्घित के विरूद्ध तुरन्त एफआईआर दर्ज करा दी जाए।बैठक में सामान्य पे्रक्षक बाबू ए0, पुलिस प्रेक्षक  डी0के0 चौधरी, व्यय प्रेक्षक कलाकान्त सिंह, एवं कृष्णाराव सिगिलीपेल्ली पुलिस अधीक्षक  सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी प्रेम प्रकाश मीणा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश सिंह, नगर मजिस्टेªट/प्रभारी अधिकारी वाहन राजीव राज, वरिष्ठ कोषाधिकारी नीलम सिंह, अतिरिक्त मजिस्टेªट द्वितीय/सहायक निर्वाचन अधिकारी शुभम यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।  
Tags: Unnao

About The Author

Latest News

 प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!  प्रतापगढ़ में कौन होगा निस्तेज और किसका बढ़ेगा प्रताप!
लखनऊ। प्रतापगढ़ जिला स्वामी करपात्री जी की जन्मभूमि और महात्मा बुद्ध की तपोस्थली है। यह धरती रीतिकाल के महान कवि...
लोकसभा चुनाव-2024 को शांतिपूर्ण से सम्पन्न कराने हेतु लिया जायजा
 पांच विधानसभा क्षेत्रों का रेंडमाइजेशन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने किया मतदान
अमन साहू गैंग से निकाले गये बॉबी साव सहित पांच अपराधी
कोडरमा लोकसभा सीट से एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों ने वोट डाले
मोहनलालगंज के मतदाता कह रहे हैं 'मैं हूं मोदी का परिवार' : कौशल किशोर