निरुद्ध बन्दियों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।

निरुद्ध बन्दियों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।

संत कबीर नगर, 09 मई 2024 (सूचना विभाग)।  जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा जिला कारागार का निरीक्षण एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। 

विधिक जागरूकता शिविर के दौरान न्यायिक अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों की जानकारी दी गयी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता दी जाती है। उन्होनें कहा कि जिस किसी भी बंदी को अपने मुकदमें की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध न हो या वह प्राइवेट अधिवक्ता रखने में असमर्थ हो, उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाते हैं। इसके लिए उन्हें जेल अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में देना होगा। इसके अलावा यदि वो अपने मामलों में अपील करना चाहतें हैं उसके लिए भी जेल अथॉरिटी के माध्यम से प्राधिकरण को सूचित करना होगा। उन्होने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि जो भी बंदी निःशुल्क अधिवक्ता के लिए प्रार्थना पत्र, अथवा जुर्म स्वीकार हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना चाहते हों उसे अविलम्ब जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को अग्रसारित करें। जिससे उन्हें नियमानुसार पैनल अधिवक्ता की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। इसके अतिरिक्त निरूद्ध बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा आदि सुविधाओं/व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। 
इस अवसर पर जेल कर्मियों सहित बंदीगण आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

हीट वेव और सरकारी अस्पतालों में कूलर न होना चिंता की बात : डाॅ बीपी त्यागी हीट वेव और सरकारी अस्पतालों में कूलर न होना चिंता की बात : डाॅ बीपी त्यागी
कल 21/5/24 को सुबह 10 बजे हर्ष ईएनटी अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. बीपी त्यागी जोकि हेल्थ प्रभारी यूपी राष्ट्रवादी...
उप्र की 14 सीटों पर तीन बजे तक 47.55 प्रतिशत मतदान हुआ
होटलों के खिलाफ राज्य मंत्री के नेतृत्व में लोगों का एमडीए में हंगामा
चार माह में 59 हजार लाेगों ने तोड़ा यातायात नियम,डेढ़ करोड़ रुपये का जुर्माना लगा
कांग्रेसी राघवेंद्र प्रताप लोगों को कर रहे हैं गुमराह: अपना दल (एस)
मेरठ में दो स्थानों पर मिले अज्ञात शव, जांच में जुटी पुलिस
उप्र की 14 सीटों पर एक बजे तक 39.55 प्रतिशत हुआ मतदान