अकाउंटेंट हत्याकांड के मुख्य आरोपित डब्लू कुजूर की पत्नी ने दाखिल की जमानत याचिका

अकाउंटेंट हत्याकांड के मुख्य आरोपित डब्लू कुजूर की पत्नी ने दाखिल की जमानत याचिका

रांची। अपर न्यायायुक्त एमसी झा की कोर्ट में बिल्डर सह जमीन कारोबारी कमल भूषण के अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्याकांड के मुख्य आरोपित डब्लू कुजूर की पत्नी सुशीला कुजूर ने शनिवार को जमानत याचिका दाखिल की। अदालत ने मामले में सुनवाई की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित की है। आरोप है कि डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर के इशारे पर षड्यंत्र रचकर अकाउंटेंट संजय कुमार की हत्या हुई थी। पांच जुलाई, 2023 को शूटरों ने ऑफिस से घर लौटने के दौरान अकाउंटेंट संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस हत्या की घटना के बाद एसआईटी गठित की गई थी। मामले में डब्लू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर और बेटा राहुल कुजूर सहित 11 आरोपितों के खिलाफ सुखदेव नगर थाना में कांड संख्या 269/2023 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामले में सभी आरोपित जेल में हैं। मामले के आरोपित डब्लू कुजूर, उसके भाई छोटू कुजूर और बेटा राहुल कुजूर की जमानत याचिका अदालत से खारिज हो चुकी है।



Tags:

About The Author

Latest News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) जारी करने हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स/उप जिलाधिकारी को किया अधिकृत। जिला निर्वाचन अधिकारी ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) जारी करने हेतु संबंधित सहायक रिटर्निंग ऑफिसर्स/उप जिलाधिकारी को किया अधिकृत।
संत कबीर नगर, 09 मई 2024 (सूचना विभाग)। रिटर्निंग ऑफिसर, 62-संत कबीर नगर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र/जिला मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह...
दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के प्रति किया गया जागरूक।
चंदौली में जहरीली गैस से चार की मौत
अक्षय तृतीया पर बाल विवाह की रोकने के निर्देश
इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (EDC) के माध्यम से मतदान करने हेतु वोटर फैसिलिटेशन सेंटर स्थापित - डीईओ।
निरुद्ध बन्दियों को कानूनी अधिकारों के प्रति किया गया जागरूक।
मोदी के अडानी-अंबानी के खुलासे से हड़कंप : कांग्रेस