अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस कां सस्पेंस बरकरार

 अमेठी-रायबरेली पर कांग्रेस कां सस्पेंस बरकरार

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024  को लेकर एक और लिस्ट मंगलवार को जारी किया. हालांकि इस लिस्ट में भी अमेठी और रायबरेली के उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की गयी. अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस बरकरार है. कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा  को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है.  पार्टी ने अभिनेता एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज बब्बर को हरियाणा के गुड़गांव संसदीय क्षेत्र से टिकट दिया है.


कांग्रेस की ओर से जारी सूची के अनुसार, हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सतपाल रायजादा को टिकट दिया गया है जो सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को चुनौती देंगे. रायजादा ऊना से विधायक रह चुके हैं. भूषण पाटिल को मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से मिला टिकट. कांग्रेस पार्टी ने मुंबई उत्तर लोकसभा क्षेत्र से भूषण पाटिल को उम्मीदवार बनाया है. पाटिल कांग्रेस की मुंबई इकाई के उपाध्यक्ष हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री रहे आनंद शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं. वह लंबे समय तक राज्यसभा के सदस्य रहे हैं. उनका उच्च सदन का कार्यकाल अप्रैल, 2022 में पूरा हुआ था, हालांकि इसके बाद पार्टी ने उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा. शर्मा राज्यसभा के लिए पहली बार 1984 में निर्वाचित हुए थे. वह चार बार उच्च सदन के सदस्य रहे.

गुड़गाव से राज बब्बर को टिकट
दिल्ली से सटेगुड़गांव संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने राज बब्बर को उम्मीदवार बनाया है. अब तक उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहे राज बब्बर पहली बार हरियाणा में अपना राजनीतिक भाग्य आजमाने जा रहे हैं. उन्हें हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का करीबी माना जाता है. हिमाचल प्रदेश की सभी चार लोकसभा सीट के लिए एक जून और हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. मतगणना चार जून को होगी.

Tags: kangres

About The Author

Latest News

कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि। कांग्रेस ने मनाई पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि।
रामपुर।  मंगलवार को शौकत अली रोड स्थित कांग्रेस कैम्प कार्यालय पर कांग्रेस पदाधिकारियों ने सूचना प्रौद्योगिकी,पंचायती राज,कम्प्यूटर क्रांति व अपनी...
आर आर आर सेंटर का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया शुभारम्भ
कारखाने के मालिको द्वारा वार्षिक रिटर्न्स नहीं जमा करने पर होगी सख्त कार्रवाई
भाजपा सांसद प्रत्याशी रविन्दर कुशवाहा ने किया  जनसम्पर्क
मलिहाबाद में आम के मौसम में तेंदुआ की दहशत
ट्रक-बस की टक्कर में चौकीदार का कटा हाथ, कई घायल
पोखरे में स्नान कर रही दो बच्चियों की डूबने से मौत