ईवीएम व वीवीपैट के मूवमेंट को लेकर हुआ गहन मंथन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्थानीय अधिकारियों को दिये सम्बन्धित निर्देश

ईवीएम व वीवीपैट के मूवमेंट को लेकर हुआ गहन मंथन

  • 29 अप्रैल को केकेसी मैदान में होगी मतदान कार्मिकों की चुनावी ट्रेनिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को राजधानी के कैसरबाग स्थित कलेक्ट्रेट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल में जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने सामान्य निर्वाचन 2024 और विधानसभा उप निर्वाचन के ईवीएम और वीवीपैट मशीनों का प्रथम रैण्डमाईजेशन विधानसभा वार समस्त राजनैतिक दलों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान रैण्डमाईजेशन प्रक्रिया में जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी प्रशासन शुभी सिंह, अपर जिलाधिकारी भू अ प्रथम धर्मेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवम राजस्व राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती राकेश सिंह, अपरनगर मैजिस्ट्रेट चतुर्थ सचिन वर्मा, कृष्ण मोहन, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी अभय किशोर व समस्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा उपस्थित राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को बताया गया की 29 अप्रैल 2024 से केकेसी कालेज में मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। जिसके लिए 96 ईवीएम और वीवीपैट का मूवमेंट मोहनलागंज स्थित वेयरहाउस से केकेसी कालेज में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में किया जाएगा। रैण्डमाईजेशन का विवरण कुछ इस तरह तैयार किया गया है। इसके तहत मलिहाबाद विधानसभा में 514 बैलट यूनिट, 514 कंट्रोल यूनिट और 546 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। बक्शी का तालाब में 618 बैलट यूनिट, 618 कंट्रोल यूनिट और 657 वीवीपैट यूनिट का रैण्डमाईजेशन किया गया।

सरोजनीनगर में 739 बैलेट यूनिट, 739 कंट्रोल यूनिट और 785 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। लखनऊ पश्चिम में 525 बैलेट यूनिट, 525 कंट्रोल यूनिट और 558 वीवीपैट यूनिट का रैण्डमाईजेशन किया गया। लखनऊ पूर्व में 529 बैलेट यूनिट, 529 कंट्रोल यूनिट और 562 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। लखनऊ उत्तर में 501 बैलेट यूनिट, 501 कंट्रोल यूनिट और 533 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।

लखनऊ मध्य में 430 बैलेट यूनिट, 430 कंट्रोल यूनिट और 457 वीवीपैट, लखनऊ कैंट में 419 बैलेट यूनिट, 419 कट्रोल यूनिट और 445 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। मोहनलालगंज में 506 बैलेट यूनिट, 506 कंट्रोल यूनिट और 538 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया। इसी तरह विधानसभा उप निर्वाचन के तहत 173 विधानसभा लखनऊ पूर्व में 533 बैलेट यूनिट, 533 कंट्रोल यूनिट और 567 वीवीपैट का रैण्डमाईजेशन किया गया।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News