निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष की दबंगई भाजपा नेता की जमकर की पिटाई।

निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष की दबंगई भाजपा नेता की जमकर की पिटाई।

संत कबीर नगर ,2 मई 2024 कोतवाली क्षेत्र के सौरहा सिंघोरहवा के रहने वाले भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष व पूर्व प्रधान लालचंद गुप्ता ने निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश निषाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आज शाम मैं डंडियवा में एक घरभोज कार्यक्रम में गया था जहाँ निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनरेश निषाद व अपने कई अन्य साथियों के साथ मुझ पर हमला कर दिए जिससे मुझे काफी चोट आयी किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागते हुए घर वालों को सूचना दिया फिर किसी तरह से पारिवारिक जनों की मदद से  इलाज के लिए जिला अस्पताल पर गया जहां मेरा उपचार किया गया मंत्री के राजनीतिक दबाव में पुलिस वालों की तरफ से मेरा FIR नहीं दर्ज किया गया और मैं दर-दर भटक रहा हूं मेरी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है तथा कथित राजनीतिक संरक्षण प्राप्त दबंगों द्वारा जनपद में आए दिन किसी ने किसी घटना को अंजाम दिया जाता है उस पर पुलिसिया कार्रवाई नहीं हो पाती आखिर क्यों क्या कारण है जब जहां की एक तरफ योगी सरकार बार-बार रट लगाए फिरती है माफिया और गुंडो को बक्सा नहीं जाएगा फिर ऐसे में सवाल यह उठता है कि ऐसे लोग आज भी जनता के बीच में अपनी दबगयी दिखाते हुए उनका शोषण कर रहे हैं सरकार कब सोचेगी क्या यही स्वच्छ प्रशासन है संसदीय सीट खलीलाबाद में छठवें चरण के चुनाव की सरगरमिया बढ़ती जा रही हैं इस तरह से राजनीतिक गलियारों में भी गर्मियां बढ़ती जा रही है आए दिन किसी न किसी घटना को निषाद पार्टी के प्रत्याशी भाजपा समर्थ प्रवीण निषाद के लोग किसी न किसी के मारने पीटने की घटना सुनने में आ जाती है यहां तक की अभी हाल में ही मोहम्मदपुर कतर गांव में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री संजय निषाद किसी शादी समारोह में पहुंचे थे वहां एकत्रित जनता के लोगों द्वारा मंत्री से रूबरू होते हुए यह पूछा गया कि आप 5 साल कहां रहे और हमारी सडके आज भी टूटी हुई इस तरह से टूटी पड़ी हुई है 

जिसके जवाब में वहां भी हाथापाई और मारपीट की गई बताया यहां तक की मंत्री के नाक पर भी चोट आई शासन सत्ता की हनक दिखाते हुए तथा कथित यादव वर्ग के लड़कों को नाम जब फिर करते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया गया  लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण किसी का कोई मुकदमा नहीं दर्ज किया जाता जिसका जीता जाता सबूत अभी हाल में ही भाजपा कार्यकर्ता दुध नाथ शर्मा के ऊपर घटित हुई है जिनका तहरीर पुलिस वालों द्वारा आज तक नहीं लिखा गया जैसा कि जो नाथ शर्मा द्वारा वीडियो में स्वयं बताया गया है शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि मेरे  तहरीर को अल्पिकरण करते हुऐ  धाराओं में हेरा फेरी करते हुए एनसीआर दर्ज करके मामले को इतिश्री कर दिया गया दबंगो की  दबंगई आज भी उसी तरह से बरकरार है,
      

Tags:

About The Author

Latest News

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन? वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन?
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट...
बीजेपी वापस आई तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी कर देंगे 3 साल- अखिलेश यादव
मेकअप बरकरार रखने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को
कानपुर सबसे कम प्रदूषित शहर, शहर की हवा हुई साफ, प्राण पोर्टल ने जारी किए आंकड़े
नेपाल की संसद में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट
रीवा संभाग में सब्जी और फल उत्पादन में हुआ अच्छा कार्यः कृषि उत्पादन आयुक्त
आज का राशिफल 17 मई 2024