मथुरा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजार का इनामी राजू

मथुरा पुलिस से मुठभेड़ में पकड़ा गया 20 हजार का इनामी राजू

मथुरा। जैंत थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर पुल सर्विस रोड पर शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम की नकबजनी, डकैती, गैंगस्टर का आरोपित एवं 20000 का इनामी बदमाश से मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 20 हजार का इनामी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका उपचार चल रहा है।गुरुवार एसपी सिटी डाॅ. अरविन्द कुमार ने बताया बीती रात सीओ सिटी प्रवीन मलिक के नेतृत्व में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी, एसओजी प्रभारी राकेश कुमार यादव, उप निरीक्षक विक्रांत तोमर, अमित कुमार, संदीप कुमार अलवर पुल सर्विस रोड पर चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार 20 हजार का इनामी बदमाश राजू को रुकने का इशारा किया तो वह मोटर साइकिल से उतर कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।

पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की। इस दौरान पैर में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ सिटी को साथ लेकर वह भी स्वयं पहुंच गए थे। एसपी सिटी डाॅ. अरविंद कुमार, सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने पुलिस टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने उसके कब्जे से करीब दस लाख रुपये के चोरी किये जेवर, मोटरसाइकिल आदि बरामद कर उसे उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया है। सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा राज्यों में अपने साथी के साथ रैकी करने पर बंद मकान मिलने पर घर के ताले तोड़ देता था। घर मे रखी ज्वैलरी व रुपये आदि चोरी कर लेता था। इसके विरुद्ध 31 मुकदमें थानों में दर्ज हैं। फिलहाल आरोपित का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

Tags: Mathura

About The Author

Latest News

वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन? वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ मैदान में कौन-कौन?
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार मैदान में हैं। इस हाई प्रोफाइल सीट...
बीजेपी वापस आई तो फौज की तरह पुलिस की नौकरी भी कर देंगे 3 साल- अखिलेश यादव
मेकअप बरकरार रखने के लिए फॉलो करें इन टिप्स को
कानपुर सबसे कम प्रदूषित शहर, शहर की हवा हुई साफ, प्राण पोर्टल ने जारी किए आंकड़े
नेपाल की संसद में सत्तापक्ष और प्रतिपक्ष के सांसदों के बीच मारपीट
रीवा संभाग में सब्जी और फल उत्पादन में हुआ अच्छा कार्यः कृषि उत्पादन आयुक्त
आज का राशिफल 17 मई 2024