ऐतिहासिक जनसमूह संग किया प्रदीप जैन ने नामांकन

इंडिया गठबंधन के नेता चंद्रपाल सिंह, ब्रजेन्द्र व्यास आदि रहे शामिल

ऐतिहासिक जनसमूह संग किया प्रदीप जैन ने नामांकन

* बुंदेलखंड प्रान्त की लड़ाई आगे रहकर लड़ूंगा * जनता लड़ रही मेरा चुनाव: प्रदीप जैन 

झाँसी। इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने गुरुवार को 46, झाँसी ललितपुर लोकसभा क्षेत्र से ऐतिहासिक जनसमूह के साथ अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के अवसर पर इंडिया गठबंधन के घटक दलों समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रपाल सिंह यादव, अरविन्द वशिष्ठ, आम आदमी पार्टी के अनुराग मिश्रा, बुंदेलखंड क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह सहित कांग्रेस नेता राहुल रिछारिया, सुधांशु त्रिपाठी, इम्तियाज़ हुसैन, मुकेश अग्रवाल, गौरव जैन, रामकुमार शुक्ला, राजेंद्र सिंह यादव, जीतेन्द्र सिंह भदौरिया, अनूप जैन, सीताराम यादव आदि प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

इससे पहले गठबंधन प्रत्याशी प्रदीप जैन का नामांकन जुलूस लक्ष्मीगेट बाहर स्थित प्राचीन काली मंदिर से आरम्भ हुआ। प्रत्याशी ने इससे पहले विभिन्न देवालयों में जाकर देवी देवताओं की आराधना की। जुलूस बड़ा बाजार, मानिक चौक, मिनरवा चौराहे आदि होता हुआ कचहरी पहुंचा। नामांकन के समय कांग्रेस प्रत्याशी के साथ सपा के पूर्व सांसद चंद्रपाल यादव, पूर्व विधायक ब्रजेन्द्र व्यास, इम्तियाज़ हुसैन आदि मौजूद रहे। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रदीप जैन ने कहा कि इस बार झाँसी ललितपुर लोकसभा का ये चुनाव क्षेत्र की जनता लड़ रही है क्योंकि वह मौजूदा भाजपा सांसद की अकर्मण्यता और दूरी से परेशान है जिसके कारण जनता उनसे तंग आ गई है। उन्होंने बुंदेलखंड प्रान्त का समर्थन करते हुए कहा कि वे जीते तो इसका निर्माण कराकर यहां की समस्याओं का अंत करेंगे। सपा नेता व पूर्व सांसद चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदीप के नामांकन में जो हजारों लोग मौजूद हैं वे स्वतः स्फूर्ति होकर आए हैं और झाँसी लोकसभा में परिवर्तन चाहते है। यही गठबंधन प्रत्याशी की जीत का कारण बनेगा। जुलूस में अनिल बटटा, कन्हैया कपूर, हेमन्त रावत, पिंकी जैन, अनिल रिछारिया, अरविंद बब्लू, विवेक बाजपेयी, बलवान सिंह, भरत राय, मोहम्मद शाहिद, नीता अग्रवाल, सरला भदौरिया, शभू सेन, चन्द्रशेखर तिवारी, देवी सिंह कुशवाहा, राजेन्द्र शर्मा, राकेश रजक, नवनीत किलेदार, हबीबुर्ररहमान चंदा, आशिया सिददीकी, अफज़ाल हुसैन,इरफान खान, राशि साहू, पार्वती देवी, प्रीति श्रीवास, आशिया सिददीकी, राजेन्द्र राय, जगमोहन मिश्रा, राजेन्द्र रेजा, सीताराम यादव, रामरूप जाटव, वीरेन्द्र कुमार झा, गौरव कंचन, आबिदा खान, आरिफ सलीम, अजय जैन, अखलाक मकरानी, अमीर चंद, गिरजा शंकर राय, हाफिज शहनवाज, हाजी नूर उददीन, हरवंश लाल, हैदर अली, इदरीस खान, इन्दिरा रायकवार, मेवालाल भण्डारिया, किरन साहू, किश्वरजहॉ, सीडी लिटौरिया, मंसूर अली, रईस काजी, महमूद भिश्ती, मुन्नी कनौजिया, प्रदीप गुर्जर, प्रताप रायकवार, आतिफ इमरोज़, कमर राजा, रशीद मंसूरी, रशीद अंसारी, रशीद कुरैशी, राजेश रानी, संजीव चौरसिया, शहनाज, विनय उपाध्याय, नेहा शर्मा, फरीदा, हिना, गुडडो नजमा शाहिन, शहजादी, कल्पना शर्मा और मज़हर अली के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।

Tags:

About The Author

Related Posts

Latest News

जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने 10 दिनों में कर डाली ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा जनसभाएं जिलाध्यक्ष भरत राजपूत ने 10 दिनों में कर डाली ताबड़तोड़ 50 से ज्यादा जनसभाएं
मुंबई। पालघर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार की गर्मी अब अपने चरम पर है। पांचवे चरण में 20 मई को...
घाटकोपर होर्डिंग हादसे के आरोपित को राजस्थान में गिरफ्तार कर पुलिस मुंबई लाई
नहीं देखा राजनाथ जी जैसा नेता, लखनऊ की हर समस्या का निकालते हैं समाधान : योगी
कोवैक्सिन के साइड इफेक्ट्स अब आए सामने : डाॅ. महेन्द्र सिंह नागर
पुरानी माइंस में दिखा लेपर्ड, कुत्ते-बछड़े का शिकार किया
सडक़ पार कर रहे श्रमिक को वाहन ने लिया चपेट में, मौत
छह माह बीत जाने के बाद भी नियुकित नहीं, अवमानना नोटिस जारी, अगली सुनवाई 26 जुलाई को