विप्र फाउंडेशन ने किया मंजू शर्मा के समर्थन का आह्वान

विप्र फाउंडेशन ने किया मंजू शर्मा के समर्थन का आह्वान

जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने आगामी लोकसभा चुनावों में नागरिकों से शत प्रतिशत मतदान हेतु अभियान का आगाज किया। इसी कड़ी में संस्था ने बुधवार को मानसरोवर स्थित अपने श्री परशुराम ज्ञानपीठ के भवन में पधारी जयपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा को पूर्ण समर्थन की घोषणा की है। आयोजन में संस्था के संरक्षक एवम सांसद रामचरण बोहरा सहित अन्य गणमान्यजन भी उपस्थित थे। सभी अतिथियों का विप्र फाउंडेशन का दुप्पटा, माला, साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व आई जी लक्ष्मण गौड़, ख्यातिनाम चिकित्सक जी एल शर्मा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवम् भाजपा नेता अखिल शुक्ला, डॉक्टर ओपी शर्मा, जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल, युवा विंग के अध्यक्ष मनोज पांडे, महिला अध्यक्ष भारती शर्मा, महामंत्री सुनीता शर्मा, आरोग्य साथी के सुनील शर्मा, युवा के सह राष्ट्रीय प्रभारी व पार्षद पवन शर्मा नटराज, मुकेश काका, अंशु शर्मा, कोषाध्यक्ष नरेंद्र हर्ष,उपाध्यक्ष केदार शर्मा, पंकज दीक्षित, अंशुमान शास्त्री, उपाध्यक्ष प्यारेलाल शर्मा, महामंत्री अजय पारीक, राजेंद्र धौलपुर, मंत्री पुष्पेंद्र शर्मा, बसंत शर्मा , प्रमुख व्यवसायी नवीन शर्मा, युवा के विनय शर्मा सहित सैंकड़ों की संख्या में विप्र फाउंडेशन पदाधिकारी तथा विप्रजन मौजूद थे। मंच संचालन संगठन महामंत्री सतीश शर्मा ने किया जबकि युवा के महामंत्री सुशील पीरनगर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News

ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी ओबीसी,एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी
यूपीए सरकार में हुआ था आरक्षण में सेंधमारी का प्रयास, तब सपा-बसपा थीं कांग्रेस की सहयोगी
डीएम-एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया
चुनावी व्यस्तता के बीच गोसेवा में रमे सीएम योगी, फिर झलका बाल प्रेम
पूरी नहीं होने देंगे ओबीसी, एससी-एसटी आरक्षण में धर्म के नाम पर सेंधमारी की मंशा : योगी*:
बड़ा तो पीता ही था.. अब छोटा भी पीने लगा : माया अम्मा
झूठ व जात- पात की राजनीति करने वालों के दिन गए : सांसद मेनका गांधी
मोरिंगा यानी सहजन की खेती के लाभ और इसकी खेती का सही तरीका