छात्र-छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, शपथ ग्रहण समारोह

छात्र-छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, शपथ ग्रहण समारोह

अम्बेडकरनगर। सुन्दर लाल रामा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में मंगलवार को पांच वें वर्ष बी.एस.सी नर्सिंग व ए.एन.एम चौथे वर्ष की छात्र-छात्राओं द्वारा लैंप लाइटिंग, शपथ ग्रहण समारोह व फ्रेशर पार्टी का आयोजन नर्सिंग कॉलेज के अध्यक्ष डॉ० जयन्ती चौधरी एवं निदेशक डॉ० उमेश चौधरी के कुशल नेतृत्व में किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि डॉ० संजय कुमार वर्मा, डिप्टी सीएमओ, अम्बेडकरनगर द्वारा दीप प्रज्वलित कर माँ सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि डॉ० संजय वर्मा ने अपने सम्बोधन मे महिला सशक्तिकरण पर बोलते हुए कहा कि आज की महिलायें हर क्षेत्र में शक्तिशाली हैं,

उन्हें अपनी शक्ति का आंकलन करते हुए हर क्षेत्र में उतरना होगा तभी हमारा समाज मजबूत होगा, सुन्दर लाल रामा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग में लगातार पांचवें वर्ष अग्रसर होते हुए नर्सिंग के क्षेत्र में ऐसी प्रतिभाओं को मेडिकल के क्षेत्र में उतार रहा है जो कि मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर है। इसी क्रम में काॅलेज की उप-निदेशिका डॉ० ज्योति वर्मा ने बी.एससी. नर्सिंग व ए.एन.एम. की छात्राओं को कड़ी मेहनत और लगन से पढ़ाई पूरी कर अपने कार्य के प्रति सदैव सजग रहने को कहा। कार्यक्रम में नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य  ने अपने उदबोधन  में कहा कि नर सेवा नारायण सेवा से भी बड़ी है,

साथ ही मरीज की सेवा की सारी जिम्मेदारी नर्स की होती है जो कि मरीज के परिजनों से बढ़कर होती है ।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि के.पी. मिश्र प्रबन्धक व आशुतोष पाण्डेय नर्सिंग शिक्षक चिरंजीव नर्सिंग इंस्टिट्यूट, अयोध्या सहित नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी रविमणि चौधरी एवं प्रधानाचार्य डॉ० सुधीश एस, प्रबन्धक ऋषि पाण्डेय, डॉ० पालागनी नागराजू, माधुरी वैष्णव, अजीत कुमार सिंह एवं सभी नर्सिंग शिक्षक व शिक्षिकाएं तथा रामा मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सभी डॉक्टर, प्रबन्धक, एवं समस्त कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

About The Author

Latest News