युवक से जालसाजों ने की तीन लाख रुपयों की जालसाजी

युवक से जालसाजों ने की तीन लाख रुपयों की जालसाजी

मलिहाबाद,  लखनऊ। माल थाना क्षेत्र के ग्राम जिन्दाना निवासी चित्रांश द्विवेदी ने थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि विगत 4 अप्रैल को उसके मोबाइल पर एक मैसेज आया। जिसमे बिटकोइन में  3 लाख 6 रुपये  का इन्वेस्ट करने पर बीस हजार रुपये अधिक देने को कहा गया। जालसाजों के दिये गये लालच में आकर चित्रांश ने 5,6 व 7 अप्रैल को तीन किश्तों में 3 लाख 6 रुपये जालसाजों के बतायी गयी आईडी पर डाल दिये गये।
 
जालसाजों ने इसके बाद पीड़ित से पुनः 4 लाख 40 हजार रुपये जमा करने को कहा। जिसपर पीड़ित ने पहले वाले रुपये मांगे। जिसके बाद अपने साथ हुई जालसाजी व धोखाधडी से आहत पीड़ित ने माल थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रभारी निरीक्षक माल राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध सूचना प्रौधौगिकी अधिनियम की धारा 66 डी व 420 के तहत अभियोग पंजिकृत कर मामले में साइबर सेल की मदद से जालसाजों का पता लगाया जा रहा है।
Tags: lucknow

About The Author

Latest News