बलरामपुर अस्पताल ने विश्व अस्थमा दिवस पर किया जागरूक

विशेषज्ञों ने अस्थमा से बचाव के बताए टिप्स

बलरामपुर अस्पताल ने विश्व अस्थमा दिवस पर किया जागरूक

लखनऊ। बलरामपुर चिकित्सालय में विश्व अस्थमा दिवस पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया। मंगलवार को विश्व अस्थमा दिवस के अवसर पर चिकित्सालय परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें पोस्टर प्रस्तुति के साथ अस्थमा के बारे में जागरूक किया गया और इस बीमारी से निपटने के लिए उपायों की जानकारी साझा की गयी। साथ ही पोस्टर प्रस्तुति में चिकित्सा विशेषज्ञों,नर्सिंग छात्रों ने अपने अनुसंधान और अनुभवों के माध्यम से अस्थमा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की।

इसके अलावा उन्होंने इस बीमारी के इलाज में नवीनतम उपायों पर भी विचार किया। वहीं विशेषज्ञों ने जनसमुदाय को अस्थमा के लक्षणों, उपचार और प्रतिरोधक क्रियाओं के बारे में जानकारी देते हुए स्वस्थ जीवनशैली की महत्वता के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम में चिकित्सालय के निदेशक डॉक्टर पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एनबी सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुवेर्दी ने संयुक्त रूप से अस्थमा के प्रति जागरूकता प्रदान करने का संकल्प लिया है।

Tags: lucknow

About The Author

Latest News