पूर्व स्वास्थय मंत्री दें जबाब, कोरोना के दौरान जो दिखाया उसे सच्चाई में साबित तो करें : डाॅ. बीपी त्यागी

गाजियाबाद। ( तरूणमित्र )

पूर्व स्वास्थय मंत्री दें जबाब, कोरोना के दौरान जो दिखाया उसे सच्चाई में साबित तो करें : डाॅ. बीपी त्यागी

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री उ.प्र. को राष्ट्रवादी जनसत्ता दल के स्वास्थ्य प्रभारी डॉ. बीपी त्यागी को जवाब देना पड़ेगा । आप कोरोना काॅल में 32 जिलो में घूमें, वहां आपने कितने कोरोना पीड़ितों से मुलाक़ात की ?? आपने 2021 में एक नेशनल टीवी चैनल को बताया कि 45 सरकारी मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं लेकिन आपका नया बजट (2023-2024) बताता है कि सिर्फ़ 35 सरकारी मेडिकल कॉलेज अभी तक बने हैं। आपने वादा किया था हर गाँव में प्राथमिक केंद्र है इस बार डेंगू से गाँव के गाँव ख़ाली हो गये लेकिन स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलीं। कोरोना के बाद काले फंगस में आपने इंजेक्शन ऐम्फोट्रेसिन को रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से 6000/- में ग़रीब मरिजो को बेचा जो एक दिन में 5 इंजेक्शन लगते थे मतलब एक ग़रीब मरीज़ को सिर्फ़ इंजेक्शन का यूपी गवर्नमेंट को रोज़ 30,000/- देना पड़ा तब आप स्वास्थ्य मंत्री थे। आपके अधिकारी तो मुझे सीरियस मरीज़ बाहर भेजने की सलाह देते थे। लेकिन मैंने पूरे कोरोना काॅल और काले फंगस के समय जान पर खेलकर कार्य किया। सुना है सरकारी अस्पताल में 40 वेंटीलेटर आये थे लेकिन वे आज तक धूल चाट रहे हैं। यूपी में 3, AIIMS बनने थे लेकिन आधे अधूरे दो ही बन पाये हैं। लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की बात छोड़ दीजिए ज़िले की पीएचसी, सीएचसी से एम्बुलेंस में बच्चे को मेल अट्टंडेंट बच्चा पैदा करवा रहा है। हड्डी के ऑपरेशन के लिए आपके पास अस्पताल में स्क्रू व प्लेट नहीं है। पोस्टमार्टम के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट नहीं है। किडनी स्पेशलिस्ट नहीं हैं लेकिन डायलिसिस कराकर लोगों की जान से खेला जरूर जा रहा है। रेबीज जो कि एक जान लेवा बीमारी है उसका सीरम 3 साल से नहीं है। रेबीज के टीके रखने के लिए फ्रिज नहीं है और रेबीज के 5 इंजेक्शन लगने के बजाय मरीजों को सिर्फ़ एक इंजेक्शन लगा दिया जाता है। और तो और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ग़ाज़ियाबाद में 120 जगह पीने का स्वच्छ पानी नहीं है। गंदगी से संचारी रोग फैल रहे हैं। हमारे ग़ाज़ियाबाद में चार सरकारी अस्पताल बनने थे जिनके लिए वीके सिंह ने प्रदेश हेल्थ मंत्री को चुनावों से पहले बनने की बात कही थी। कहां हैं वे चार सरकारी अस्पताल ?? टीबी 2025 में ख़त्म करने की बात करते हैं लेकिन टीबी के मरीजों को एनजीओ को गोद दे रहे हो। डाॅक्टर बीपी त्यागी ने कहा कि मुद्दे तो बहुत हैं और उन्हीं मुद्दों पर चुनावी मैदान में बात करेंगे।

Tags:

About The Author

Latest News

बुलढाणा में निजी बस गहरी खाई में गिरी, 28 घायल बुलढाणा में निजी बस गहरी खाई में गिरी, 28 घायल
मुंबई। बुलढ़ाणा जिले में रायल्स ट्रैवेल्स की बस शनिवार सुबह जलगांव जामोद-बुरहानपुर हाई-वे पर करोली घाट के पास अचानक अनियंत्रित...
अजमेर की एक मस्जिद में मौलाना की हत्या
विमान से मैकेनाइज्ड प्लेटफॉर्म को आसानी से जमीन पर उतारने का अभ्यास सफल
कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने गोविंदा से मांगी माफी
कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
जांघ की चोट के कारण झेंग किनवेन का सफर समाप्त, सबालेंका-रयबाकिना अगले दौर में
एफआईबीए केंद्रीय बोर्ड को पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारियों पर मिली रिपोर्ट