असामाजिक तत्वों को बाउण्डओवर करने की कार्रवाई में तेजी लाने पर जोर

असामाजिक तत्वों को बाउण्डओवर करने की कार्रवाई में तेजी लाने पर जोर

कलेक्टर-एसपी ने ली कार्यपालक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक
ग्वालियर। कार्यपालक दण्डाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी आपसी समन्वय बनाएं और असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करें, जिससे अपराधियों में खौफ कायम हो और वे मतदान में व्यवधान पैदा करने की जुर्रत न कर पाएं। यह निर्देश कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने गुरुवार को राजस्व अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में दिए। अधिकारी द्वय ने आपराधिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध वाउण्ड ओव्हर, जिला बदर एवं राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत तेजी से कार्रवाई करने पर बल दिया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सम्पूर्ण जिले में ऐसा वातावरण निर्मित करें जिससे सभी मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। अधिकारी द्वय ने जोर देकर कहा कि सभी अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का स्वयं कड़ाई से पालन करें और राजनैतिक दलों व प्रत्याशियों से भी कराए।

पुलिस थानावार अब तक हुई बाउण्डओवर की कार्रवाई की बैठक में विस्तार से समीक्षा की गई। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द नोटिस तामीली कराकर बाउण्डओवर की कार्रवाई पूर्ण कराएँ। इसमें जरा भी ढ़िलाई न हो। अधिकारी द्वय ने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों से यह भी कहा कि वे संयुक्त भ्रमण कर वल्नरेबल एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों से जुड़ी बस्तियों के मतदाताओं को आश्वस्त करें कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग करें, पुलिस व प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिये मुस्तैद है। कार्यपालक दण्डाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि जिले के सभी शस्त्र लायसेंसधारियों के शस्त्र निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा कराये जायें। शस्त्र जमा न करने वाले लोगों के लायसेंस हमेशा के लिये निरस्त कराएँ। साथ ही उनके शस्त्र जब्त करने की कार्रवाई भी की जाए। बैठक में अपर जिला दण्डाधिकारी अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केएम सियाज व गजेन्द्र वर्धमान, जिले के सभी एसडीएम, एसडीओपी व थाना प्रभारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

 

 

Tags:

About The Author

Latest News