गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब

गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी में मनाया जा रहा श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब

रामपुर:श्री गुरु तेग बहादर साहिब जी का प्रकाश पूरब गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा जी सिविल लाइंस में 27,28 एवं 29 अप्रैल 2024 को मनाया जा रहा है।इस अवसर पर 27 अप्रैल शनिवार को गुरुद्वारा साहिब में 4:00 बजे से  नितनेम का पाठ श्री सुखमणि साहेब का पाठ तत्पश्चात 8:30 बजे निशान साहिब के चोले बदलने की सेवा हुई।उसके उपरांत शब्द कीर्तन,अरदास उपरांत चावल एवं चाय के लंगर व प्रसाद वितरण हुआ।अपराह्न 3:00 से 6:00 तक समस्त स्त्री सत्संग सभाओं द्वारा श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ एवं शबद कीर्तन किए गए।
 
रात्रि कार्यक्रम के अंतर्गत हजूरी रागी जत्था भाई देवेंद्र सिंह गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा द्वारा शबद कीर्तन किए गए एवं रात्रि 9:00 बजे अरदास हुई।28 अप्रैल को सवेरे 9:00 बजे बड़ी प्रभात फेरी नगर कीर्तन गुरुद्वारा संत भाई जी बाबा सिविल लाइंस से प्रारंभ होकर गुरु गोविंद सिंह पार्क से होता हुआ मंदिर वाली गली से गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा एवं गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार द्वार से वापस गुरुद्वारा साहिब पर सुबह लगभग 11:30 बजे समाप्त होगी।29 अप्रैल को गुरुद्वारा साहिब में सवेरे 4:00 बजे से गुरबाणी के पाठ एवं शब्द कीर्तन होंगे पहले अरदास 10:00 बजे होगी
 
उसके उपरांत अपराहन 2:30 बजे तक दूसरा दीवान सजेगा अरदास उपरांत गुरु के अटूट लंगर बांटे जाएंगे।कार्यक्रमों में गुरुद्वारा प्रधान दर्शन सिंह खुराना,भूपेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह चावला,महेंद्र सिंह होरा,राधेश्याम अरोड़ा,पपिॅदर सिंह,जसमीत सिंह,गुरुदेव सिंह ढींगरा,अमरजीत सिंह,हरपाल सिंह,हरीश अरोड़ा,धनवंत सिंह,विॅदर पाल सिंह खुराना,संतोख सिंह,हरजीत सिंह,गुरचरण सिंह व नाम सिमरन जत्था में कमलेश अरोड़ा,सुरजीत कौर रॅजीत कौर,रविंदर कौर,गुरमीत कौर एवं सेवादार राजा सिंह,परमजीत सिंह,सचिन सिंह,वीर व लाड़ी आदि उपस्थित थे।
 
 
Tags: Rampur

About The Author

Latest News