जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेक्षकगण को किये गये तैयारियों से कराया अवगत।

जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने प्रेक्षकगण को किये गये तैयारियों से कराया अवगत।

संत कबीर नगर, 08 मई 2024 (सू0वि0)।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन में निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा नामित प्रेक्षक(सामान्य)  जनक प्रसाद पाठक (आई0ए0एस0) एवं  व्यय प्रेक्षक ब्रजेश किशोर सिंह (आई0आर0एस0) द्वारा जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के साथ जनपद के ए0आर0ओ0/प्रभारी अधिकारियों/सहायक प्रभारी अधिकारियों को आवंटित किये गये कार्याे का गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण एवं आवंटित कार्याे को निष्पादित किये जाने के संबंध में विस्तृत समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।
    बैठक में प्रेक्षक जनक प्रसाद पाठक ने निर्वाचन ड्यटी में लगाये गये सभी प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि पूरे संवेदनशीलता के साथ अपने-अपने कार्यो एवं उत्तरदायित्वों सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यदि कोई कमी रह गयी हो तो उसे तत्काल सुधार ले ताकि लोकसभा चुनाव पूरी तरह से पारदर्शी, निष्पक्ष कराया जा सके। प्रेक्षक ने बैठक में ई0बी0एम0 मैनेजमेन्ट, रेण्डमाइजेशन, मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण, वाहनों की उपलब्धता, एम0सी0एम0सी0 के कार्यो, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन, एकल खिड़की व्यवस्था, लेखा टीम, खान-पान व्यवस्था आदि सहित निर्वाचन से सम्बंधित समस्त कार्यो हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से प्रगति एवं गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए आवश्यकतानुसार दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों का आचरण निष्पक्ष एवं तटस्थ होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को  निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कार्य कर चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है।
    जिला निर्वाचन अधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर द्वारा 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थाओं एवं तैयारियों से  प्रेक्षकगण को अवगत कराया गया। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि जनपद के सभी 1437 बूथों पर न्यूनतम सुविधाओं (ए.एम.एफ. व्यवस्था) को सुनिश्चित कर लिया गया है। कलेक्टेªट स्थित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम में डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर, सी-विजिल, मीडिया प्रमाणन अनुवीक्षण समिति, कन्ट्रोल रूम को क्रियाशील किया गया है। प्रत्याशी द्वारा लिये जाने वाले सभी अनुमति हेतु एकल खिड़की व्यवस्था, परमिशन सेल संचालित है। उन्होंने  प्रेक्षकगण को 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन प्रक्रिया को पूरी सतर्कता के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निष्पक्ष एवं सकुशल, सम्पन्न कराने हेतु आश्वस्त किया।  
    बैठक में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने 62-संत कबीर नगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष, सकुशल एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पुलिस बल व्यवस्था के डिप्लायमेंन्ट आदि के बारे मे प्रेक्षकगण को अवगत कराया। 
    इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रामानुज कन्नौजिया, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी मेेंहदावल अरूण वर्मा, उप जिलाधिकारी डा0 सुनील कुमार, उप जिलाधिकारी संजीव राय, पुलिस क्षेत्राधिकारी ब्रजेश सिंह, जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पीडी संजय नायक, ए0आर0टी0ओ0 प्रियवंदा सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी वैभव कुमार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला आबकारी अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव, अधिशाषी अभियन्ता पी0डब्लू0डी0, अधिशाषी अभियान्ता नलकूप/ई0बी0एम0 प्रभारी लालचन्द, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव शुक्ल, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित निर्वाचन कार्य से सम्बंधित समस्त प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Latest News

मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीता मैनचेस्टर सिटी ने रचा इतिहास, लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीता
मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी ने रविवार को वेस्ट हैम यूनाइटेड को 3-1 से हराकर लगातार चौथा प्रीमियर लीग खिताब जीतकर इतिहास...
प्रीति, निशाद कुमार, दीप्ति और रवि रोंगाली ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 कोटा हासिल किया
क्वालीफायर 1 में हैदराबाद का सामना केकेआर से
कच्चा तेल 85 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर
ईरान के राष्ट्रपति के हेलिकॉप्टर का मलबा मिला, 'दुर्घटनास्थल पर जीवन का कोई संकेत नहीं'
ईरान के राष्ट्रपति हेलिकॉप्टर हादसे में कर्तव्य पथ पर शहीद !
.केकेआर और हैदराबाद के बीच होगा क्वालीफायर-1