तीन दिन चले विकास मेले में आयुर्वेद विधा से 516एवं होमियोपैथी विधा से 465 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर किया गया उपचार

प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा सुरक्षा एवं सुशासन नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शहीद उद्यान (कम्पनी गार्डेन ) प्रतापगढ़ में आयोजित त्रिदिवसीय मेले के तृतीय दिवस 27 मार्च गुरुवार को विकास उत्सव /मेले का गरिमापूर्ण समापन सदर विधायक राजेंद्र मौर्य , जिलाधिकारी प्रतापगढ़ , परियोजना निदेशक ,जिले के समस्त विभागों के अधिकारियों जिले के गणमान्य नेतृत्वकर्ताओं एवं नागरिकों की उपस्थिति में हुआ।
जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में इस तीन दिन के विकास उत्सव में आयुष विभाग प्रतापगढ़ द्वारा लगाये गये स्टाल में वर्ष पर्यन्त निरंतर किये जा रहे सेवा कार्यों यथा वृद्धाश्रम महुली में स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण , योग कक्षा , पब्लिक आउटरीच में आयुष आपके द्वार एवं उत्सव आयोजनों यथा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस , राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस ( धन्वन्तरि जयन्ती) सें आम जनता को अवगत कराने हेतु बैनर पोस्टर्स एवं स्टैण्डी लगाया गया।
विकास मेले के तीनों दिन चले स्वास्थ्य शिविर में आयुर्वेद विधा से 516 एवं होमियोपैथ विधा से 465 की संख्या में मेले में आयी आम जनता का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया । स्टाल पर भ्रमण पर आने वाले आगन्तुकों / जनसामान्य को आयुर्वेदोक्त ऋतुचर्या दिन चर्या एवं श्री अन्न (मिलेट्स) के पोषक एवं स्वास्थ्य वर्धक गुणों एवं शरीर के लिए उनकी उपयोगिता के बारे में बताया गया।
जिला प्रशासन के निर्देश के क्रम में आयुष विभाग द्वारा लगाये गये इस स्टाल के संयोजन में विभाग के नोडल डा० त्रिभुवन राम , क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी प्रतापगढ़ एवं डा० ममता सचान जिला होमियोपैथिक अधिकारी प्रतापगढ़ का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
विभाग की ओर से डा० रंगनाथ शुक्ल , डा० ब्रह्मानन्द , डा० आशीषत्रिपाठी , डा० ससेन्द्र सिंह ,डा० विजय सिंह , डा संजय सिंह डा० प्रज्ञा सिंह , आकाशदीप मिश्र अम्बुज त्रिपाठी , कृष्ण कुमार मौर्व डी पी एम , अशोक पाण्डेय आदि का विशेष योगदान रहा।
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News

टिप्पणियां