जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जादवपुर विश्वविद्यालय के छात्र नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

कोलकाता। यादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। घटना बुधवार रात की है जब विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के पास एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुरुवार शाम ये वीडियो सामने आया है। इस मामले को लेकर कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। विश्वविद्यालय की आंतरिक शिकायत समिति (आईसीसी) में शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता का कहना है कि जब वह अपने एक दोस्त के साथ गेट के पास खड़ी थी, तब आरोपित छात्रनेता ने उसे और उसके दोस्त को परेशान किया। उसने अपनी शिकायत में लिखा, "उस छात्र नेता से मेरी कोई व्यक्तिगत पहचान नहीं थी, फिर भी वह कई बार मुझे असहज करने की कोशिश कर चुका था। उसने मुझे प्रेम प्रस्ताव दिया, कई बार जबरन मेरा हाथ पकड़ा और गाल पर चूमने की कोशिश की। यह सब मेरे लिए बेहद अपमानजनक था। मैं चाहती हूं कि विश्वविद्यालय प्रशासन उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।"

इस घटना पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। कार्यवाहक कुलपति भास्कर गुप्ता ने कहा कि छात्रा ने आईसीसी में शिकायत दर्ज कराई है और समिति मामले की जांच कर रही है। यह समाज में फैली एक गंभीर बीमारी है। सिर्फ सीसीटीवी कैमरे लगाने से ऐसी घटनाएं नहीं रुकेंगी। जो लोग इस तरह की हरकतें करते हैं, वे मानसिक रूप से अस्वस्थ होते हैं। आईसीसी इस मामले में आवश्यक कदम उठाएगी। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फुटेज में दिख रहा है कि विश्वविद्यालय के चार नंबर गेट के पास एक युवक जबरन छात्रा को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। हालांकि, इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की गई है।

 

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

आज उत्तराखंड विकास भवन सभागार में सौर ऊर्जा नीति पर कार्यशाला का आयोजन आज उत्तराखंड विकास भवन सभागार में सौर ऊर्जा नीति पर कार्यशाला का आयोजन
हरिद्वार। उत्तराखंड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) हरिद्वार द्वारा आज विकास भवन सभागार में जिला स्तर पर सौर ऊर्जा नीति...
वित्तीय लक्ष्य की प्राप्ति हेतु रविवार में भी खुलेंगे समस्त उपनिबंधक कार्यालय
31 मार्च तक जमा करें पीओएस मशीन 
06 अप्रैल से श्रीनगर में लगने वाले लोकसंवर्धन पर्व में प्रतिभाग हेतु करें आवेदन
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में होगा तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन
विश्व वन दिवस गुजरात में इस वर्ष ‘फॉरेस्ट्स एंड फूड’ की थीम पर मनाया जा रहा है
जटियाही गांव में किसान की गला रेतकर हत्या