अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला रेलवे कर्मियों ने दौड़ाई रेल
फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शनिवार को भारतीय रेल जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन महिला रेलवे कर्मियों द्वारा किया गया रेलवे की यह अनूठी पहल यात्रियों के बीच चर्चा का विषय बनी रही।
जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस टूंडला रेलवे स्टेशन पर सुबह 10.15 बजे प्लेटफार्म नम्बर सात पर पहुंची। स्टेशन मास्टर सुजीत कुमार सिंह और आरपीएफ अधिकारियों ने महिला रेलवे कर्मियों का सम्मान बुके देकर किया, इसके बाद ट्रेन को स्टेशन मास्टर शशि ने 10.40 बजे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महिला रेलवे कर्मियों की यह टीम ट्रेन को टूंडला स्टेशन से चलकर कानपुर स्टेशन तक ले जाएगी।
ट्रेन के संचालन में सीनियर सहायक लोको पायलट पूजा, गार्ड रेणुका, स्टेशन मास्टर शशि प्वॉइंटस मेन अर्चना शर्मा शामिल थी। आरपीएफ की टीम में हैड कांस्टेबल दीप्ति के साथ कांस्टेबल नेहाराज, नेहा, कविता और रेखा ने अपनी जिम्मेदारी संभाली।
उप मुख्य यातायात प्रबंधक अमित सुदर्शन ने बताया कि हर वर्ष अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला रेलवे कर्मियों द्वारा एक ट्रेन का संचालन किया जाता है। महिला कर्मचारी इस ट्रेन को टूंडला स्टेशन से कानपुर स्टेशन तक ले जाएगी उसके बाद दूसरी महिला टीम ट्रेन का संचालन करेगी।
टिप्पणियां