वंदे भारत ट्रेन 15 तक निरस्त
By Harshit
On
लखनऊ। वाराणसी अयोध्या-जफराबाद सेक्शन पर रेल लाइन दोहरीकरण कार्य के चलते रेलगाड़ी संख्या 22426/22425 आनंद विहार टर्मिनल-अयोध्या कैंट-आनंद विहार टर्मिनल वन्दे भारत एक्सप्रेस 07-01-2024- से 15-01-2024 तक निरस्त(रद्द) रहेगी।
वैसे बता दें कि अभी कुछ ही दिन पहले इस सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन को पीएम मोदी ने सीएम योगी की मौजूदगी में उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के तहत आने वाले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर यात्री सुविधा के दृष्टिगत रवाना किया था। ऐसे में इससे बेहतरीन सफर की आस लगाये कुछ लखनऊ के यात्रियों का मत रहा कि उनका आगे यही प्लान था कि आगामी मकर संक्रान्ति 14 जनवरी को लेकर वो सपरिवार सरयू स्नान करने की योजना बना रहे थे, मगर इसी बीच वंदे भारत ट्रेन के यकायक निरस्तीकरण होने से उनका सारा प्लान ऐसे ही रह गया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 14:22:49
कोलकाता । नादिया ज़िले के कालीगंज में उपचुनाव के नतीजों के बाद हिंसक जश्न के दौरान हुए बम विस्फोट में...
टिप्पणियां