यूपी को मिला रोड सेफ्टी व फ्यूल एफिशिएंसी अवार्ड

किरण बेदी के हाथों यूपी रोडवेज का हुआ सम्मान

यूपी को मिला रोड सेफ्टी व फ्यूल एफिशिएंसी अवार्ड

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को शनिवार को रोड सेफ्टी अवार्ड में प्रथम और फ्यूल एफिशिएंसी अवार्ड में रनर- अप रहने पर देश की जानी-मानी महिला राजनेता व पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ. किरण बेदी के हाथों विशेष सम्मान किया। जानकारी के तहत नई दिल्ली में एएसआरटीयू द्वारा आयोजित नेशनल पब्लिक बस ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड 2023-2024 के अवसर पर उक्त पुरस्कार दिये गये। परिवहन निगम की तरफ से उक्त पुरस्कार सीजीएम (टी) राजीव आनंद ने प्राप्त किया।

 आनंद ने बताया कि एसोसिएशन आॅफ स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (एएसआरटीयू)द्वारा यह अवार्ड दिया गया है।गत वर्ष भी परिवहन निगम को उक्त दो श्रेणियां में अवार्ड मिल चुका है। आगे बताया कि 6 कैटेगरी में परिवहन निगम द्वारा नॉमिनेशन भेजा गया था जिसमें से दो कैटेगरी में परिवहन निगम को अवार्ड की घोषणा हुई है। इस मौके पर जीएम टेक्निकल एसएल शर्मा, जीएम आॅपरेशन अंबरीन अख्तर व जीएम एमआईएस-पीआरओ अमर नाथ सहाय भी मौजूद रहे। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां