बारिश देख फील्ड पर उतरे नगर आयुक्त, लिया जमीनी जायजा

जोन एक और छह का निरीक्षण किया, अपर नगर आयुक्त भी रहे सतर्क

बारिश देख फील्ड पर उतरे नगर आयुक्त, लिया जमीनी जायजा

लखनऊ। शहर में मूसलाधार बारिश को देखते हुए नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन 1 के वजीरगंज पंपिंग स्टेशन का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंपों की कार्यप्रणाली, जल निकासी की स्थिति तथा मशीनों की सतत निगरानी व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि बारिश के दौरान किसी भी क्षेत्र में जलभराव न होने पाए, इसके लिए पंपिंग स्टेशन को पूर्ण क्षमता से संचालित किया जाए। 

नगर आयुक्त ने आमजन से भी अपील की कि वे सफाई कार्य में सहयोग करें। वहीं अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गोमती नगर रिवर फ्रंट और दस-नब्बे चौराहे का भ्रमण कर जलभराव की स्थिति एवं उससे उत्पन्न समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को तत्काल जलनिकासी सुनिश्चित करने, ट्रैफिक को नियंत्रित रखने तथा नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न होने देने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने पंपिंग सिस्टम की निरंतर निगरानी एवं सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने पर भी विशेष जोर दिया।

अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव एवं जोनल अधिकारी अजीत राय ने बाढ़ पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर जलनिकासी व्यवस्था, पंपों की कार्यक्षमता और क्षेत्र की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि शहर में कहीं भी जलभराव न हो, इसके लिए सभी पंपिंग स्टेशन पूर्ण रूप से क्रियाशील रहें। साथ ही स्वच्छता एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टीम को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए। इसके साथ ही नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन 6 स्थित सिरकटा नाला पर बनाए गए पंपिंग स्टेशन का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंपों की कार्यक्षमता, जल निकासी व्यवस्था और आसपास की स्थिति का जायजा लिया।

nagar ayukt

उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति में क्षेत्र में जलभराव न हो, इसके लिए सभी आवश्यक उपाय तत्परता से किए जाएं। निरीक्षण के दौरान जोनल अधिकारी मनोज यादव सहित अभियंता और संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। नगर निगम की टीम पूरी सक्रियता के साथ कार्यरत है।

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने जोन 6 अंतर्गत बालागंज वार्ड स्थित हरीनगर नाले का निरीक्षण किया। यह नाला कैटल कॉलोनी क्षेत्र से होकर गुजरता है, जहां उन्होंने नाले की सफाई व्यवस्था एवं जल निकासी की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नाले की नियमित सफाई सुनिश्चित करने तथा जलभराव की स्थिति न बनने देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जोन 6 के जोनल अधिकारी मनोज यादव, अधिशासी अभियंता झिल्लूराम सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर...
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया
वाहन चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, दो कार व सात बाईकें बरामद, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी