पीजीआई में बाल कैंसर दिवस पर निकाली रैली
संस्थान में अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर किया जागरूक
By Harshit
On
लखनऊ। राजधानी के संजय गांधी पीजीआई चिकित्सा संस्थान में जागरूकता कैंसर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गुरूवार को अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस पर संस्थान के बाल चिकित्सा सर्जिकल सुपरस्पेशलिटी विभाग ने जागरूकता को बढ़ाने के लिए रैली का आयोजन किया। बता दें कि रैली का नेतृत्व विभागाध्यक्ष प्रो. बसंत कुमार एवं अन्य सभी संकाय सदस्यों द्वारा किया गया।
वहीं संस्थान के निदेशक प्रो. आरके धीमन ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कैंसर से पीड़ित सभी बच्चे रोग के शीघ्र निदान, त्वरित उपचार और समग्र देखभाल के पात्र हैं। बचपन की कैंसर जागरूकता रैली पीएमएसवाई के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू होकर प्रशासनिक ब्लॉक मुख्य ओपीडी मुख्य द्वारा सहित पूरे एसजीपीजीआई अस्पताल परिसर को कवर किया गया। जिसका नेतृत्व विभाग की डॉ. अंजू वर्मा, डॉ. पूजा कन्नेगंती, रीता आर्य और एसएनओ- धान्या, किरण, नीतू, अपूर्वा, शबनम, अनामिका, दीक्षा, श्रवण और नर्सिंग ऑफिसर- ईएनए शीतल, हरिओम और मीना ने किया।
कार्यक्रम में सभी विभागीय संकाय, रेजिडेन्ट चिकित्सकों, और एसजीपीजीआई कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 50 से अधिक छात्रों के साथ-साथ आम जनता, रोगी शामिल रहे। वहीं पीडियाट्रिक सर्जिकल सुपरस्पेशलिटीज विभाग के अध्यक्ष प्रो. बसंत कुमार ने समय पर सटीक निदान, प्रभावी उपचार, बहु-विषयक देखभाल उपशामक और सहायक देखभाल, पारिवारिक सहायता, कैंसर रजिस्ट्री और पुनर्वास आदि के बारे में बात की। कार्यक्रम डॉ. पूजा कन्नेगंती ने प्रतिभागियों का आभार जताया।
Tags: lucknow
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 13:34:18
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
टिप्पणियां