श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने को समर्पित महाकुम्भ पुलिस

श्रद्धालुओं की सुरक्षा करने को समर्पित महाकुम्भ पुलिस

महाकुम्भ नगर। प्रयाग की संगम नगरी में गां गंगा के दरबार में आस्था के पुण्य की डुबकी लगाने के लिए प्रति दिन भारी संख्या में श्रद्धलु एवं स्नानार्थी आ रहे है। इस दौरान अपनों से बिछड़ जाना स्वाभाविक है। ऐसे में महाकुम्भ पुलिस बहुत सक्रियता के साथ परिवार से मिलाने का कार्य कर रही है।

पुलिस उप महानिरीक्षक वैभव कृष्ण एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महाकुम्भ राजेश द्विवेदी के निर्देश पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियों की सुरक्षा व्यवस्था व सुगम आवागमन एवं सुरक्षित स्नान के लिए व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं। महाकुम्भ मेला क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर मेला पुलिस द्वारा निरंतर सतर्क दृष्टि रखते हुए प्रत्येक चौराहे एवं तिराहे पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

इस दौरान महाकुम्भ मेला क्षेत्र में प्रत्येक दिन महाकुम्भ पुलिस टीम के द्वारा बड़ी तत्परता से मेला क्षेत्र में अपने परिजनों से बिछड़े हुए बूढ़े बुजुर्ग-छोटे बच्चों व महिलाओं को खोज कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर रही हैं एवं महाकुम्भ मेला के उच्चाधिकारियों ने श्रद्धालुओ एवं स्नानार्थियों का कुशल क्षेम ले रहें है व मेला पुलिस लगातार सभी श्रद्धालुओं एवं स्नानार्थियो से अनुरोध कर रही हैं कि सभी श्रद्धालु एवं स्नानार्थी मेला क्षेत्र के निर्धारित मार्गो का उपयोग करें एवं सावधानी पूर्वक स्नान करके सुरक्षित अपने गंतव्य को वापस जाएं।

मेला के पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व उनकी टीम की प्रशंसा करते हुए सुगम आवागमन,सुरक्षित स्नान एवं मेला क्षेत्र में सजग-सतर्क-मुस्तैद पुलिस के व्यापक प्रबंध की श्रद्धालु सराहना कर रहें है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां