फसल नुकसान का किसानों को मुआवजा दे सरकार: शेखर

फसल नुकसान का किसानों को मुआवजा दे सरकार: शेखर

लखनऊ। राष्ट्रीय किसान मंच ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से किसानों को हुए भारी फसल नुकसान पर चिंता जताई है। मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर दीक्षित  ने मांग की है कि सरकार नुकसान का आंकलन करवाकर प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा प्रदान करे जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मे सुधार हो सके। 

मंच के अध्यक्ष ने पत्र में लिखा कि राज्य के कई जिलों में गेंहू, आम और सरसो की फसलें बर्बाद हो गई हैं, जिससे किसानों के सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को तत्काल राहत राशि देने की मांग की। दीक्षित ने कहा कि यह संकट विशेषकर छोटे,सीमांत किसानों और बागवानी करने वाले कृषकों के लिए बहुत ही कठिन स्थिति उत्पन्न कर रहा है। 

प्रदेश स्तर पर तुरंत सर्वेक्षण कराकर फसलों के नुकसान का यथार्थ आकलन किया जाए, गेहूं, सरसों और आम की फसल से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत राशि एवं मुआवजा प्रदान किया जाए,फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाए। ,बर्बाद फसलों के लिए वैकल्पिक सहायता योजना और भविष्य की आपदा प्रबंधन नीति पर भी विचार किया जाए,आशा है कि सरकार किसानों एवं बागवानों की इस कठिन घड़ी में साथ खड़ी होगी और शीघ्र राहत प्रदान करेगी। 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां