जीएम ने गोमतीनगर स्टेशन का किया दौरा

जीएम ने गोमतीनगर स्टेशन का किया दौरा

लखनऊ। पूर्वाेत्तर रेलवे की जीएम सौम्या माथुर ने शुक्रवार को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एससी श्रीवास्तव, लखनऊ मंडल डीआरएम आदित्य कुमार व एडीआरएम (इंफ्रा) राजीव कुमार, एडीआरएम(परिचालन) विक्रम कुमार, मुख्य परियोजना प्रबंधक/गति शक्ति राघवेन्द्र कुमार के साथ गोमतीनगर स्टेशन का दौरा किया। जीएम ने वहां पर चल रहे पुनर्विकास कार्य के मॉडल एवं ले-आउट प्लान को परखा।

रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) के अधिकारियों ने वहां पर हो रहे कार्य की वास्तविक स्थिति से जीएम को रूबरू करवाया। जीएम ने कहा कि कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर का विस्तार, माल लदान, राजस्व वृद्धि, गाड़ियों का समय पालन, गाड़ी संचलन एवं कर्मचारी कल्याण भी हमारी प्रमुख प्राथमिकतायें हैं। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को मण्डल में विशेष छठ पूजा पर्व पर स्टेशनों व ट्रेनों में सभी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से विशेष निगरानी करने के निर्देश दिये।

वहीं मंडल रेल प्रशासन ने जानकारी दी कि छठ पर्व के तहत अतिरिक्त टिकट काउंटर खोलने के साथ ही, गोरखपुर जं. से 17 जोड़ी और गोमतीनगर से तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रहीं, जबकि मंडल से 63 जोड़ी ऐसी ट्रेनें वाया होकर गुजरेंगी और 109 अतिरिक्त कोच बढ़ाये गये हैं।

Tags: lucknow

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां