सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट

कृष्णानगर इलाके में हुई घटना, आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन

सचिवालय के अपर निजी सचिव की पत्नी से चेन लूट

लखनऊ। कृष्णानगर इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकलीं अपर निजी सचिव की पत्नी की चेन पर बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार दिया। बदमाशों ने जैसे ही चेन छीनने की कोशिश की उन्होंने शोर मचाते हुए एक हाथ चेन पकड़ ली और बदमाश से भिड़ गईं। छीना झपटी में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा बदमाशों के हाथ में रह गया था जिसे लेकर वे भाग निकले। बाइक सवार बदमाश देखते ही देखते आंखों से ओझल हो गए। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। चेन स्नेचरों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना का अनावरण कर दिया जाएगा।

घटना लखनऊ के कृष्णानगर इलाके में हुई। आलमबाग क्षेत्र के गीतापल्ली निवासी अपर निजी सचिव विजन कुमार सिंह की पत्नी सुरुचि सिंह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं। वह तुलसी पार्क के पास टहल रही थीं। तभी बाइक पर आए बदमाशों ने उनकी चेन छीनने की कोशिश की। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उनके गले पर झपट्टा मारकर चेन खींचने की कोशिश की। 

सुरुचि सिंह अचानक हुए इस हमले से सकते में आ गईं। उन्हें तुरंत कुछ नहीं सूझा लेकिन उन्होंने बदमाश के हाथ में आ गई चेन का एक सिरा पकड़ लिया। इसके बाद वह बदमाश से भिड़ गईं। चेन बचाने के लिए सुरुचि सिंह की जद्दोजहद के बीच बदमाश चेन छीनने की कोशिश करने लगा। इसी छीना-झपटी में चेन टूट गई। चेन का आधा हिस्सा बदमाश के हाथ में आ गया जिसे लेकर बाइक सवार दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इसकी सूचना कृष्णानगर पुलिस को दी गई। 

सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस चेन स्नेचरों का पता लगाने लिए सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल रहे चेन स्नेचरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में लखनऊ पुलिस द्वारा पांच टीमों का गठन किया गया है।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल  सीबीआई की चार्जशीट में नेताओं का नाम आते ही निदान के रास्ते तलाशने में जुटी तृणमूल
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा से जुड़ी केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की...
महिला के घर पर फायरिंग, आरोपित सीसीटीवी में पिस्तौल लहराते कैद
फायरिंग में मजदूर को लगी गोली
आलोक स्टील प्लांट में महिला मजदूर की मौत, पांच लाख मुआवजे के बाद उठा शव
फांसी का फंदा लगा महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी छोड़ा
पलवल सिविल सर्जन एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथाें गिरफ्तार
शिकायत का भय दिखाकर व्यापारी से सात हजार वसूले