24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा कैंसिल, महाकुंभ बना कारण

24 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा कैंसिल, महाकुंभ बना कारण

प्रयागराज : महाकुंभ मेला 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के स्नान के साथ मेले का समापन हो जाएगा. कुल मिलाकर मेले के 5 दिन ही रह गए हैं. सरकारी आकड़े के अपुसार मेले की शुरुआत से लेकर अब तक 58 करोड़ से अधिक श्रद्धालु डुबकी लगा चुके हैं. 
 
सरकार बता रहर है कि शुक्रवार को 1.16 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया था. वहीं आज वीकेंड के कारण संगम के घाटों पर सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी है. वाहनों को करीब 10 किमी पहले ही रोक दिया जा रहा है. इससे लोगों को काफी पैदल चलना पड़ रहा है. शहर और हाईवे लगातार जाम से जूझ रहे हैं. इसे देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं भी नहीं कराई जाएंगी. 
 
माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज में 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान महाशिवरात्रि पर काफी लोगों के आने व यातायात प्रबंधन को देखते हुए 24 फरवरी को होने वाली हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं को स्थगित कर 9 मार्च रविवार को फिर से आयोजित किया जाएगा।
 
पेपर उसी समय और स्थान पर नौ मार्च को होगा
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह संशोधन केवल प्रयागराज जिले के लिए लागू होगा, जबकि अन्य जिलों में परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगी। इसके बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त सचिव अशोक कुमार की ओर से इसका आदेश जारी किया गया। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को होने वाली परीक्षाओं का विषय और पेपर उसी समय और स्थान पर नौ मार्च को होगा।

About The Author

Tarunmitra Picture

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है। 

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार वीरांगना झलकारीबाई शोभायात्रा के संयोजक बनाये गये शान्तिदास शंखवार
      फिरोजाबाद, वीरांगना झलकारी बाई शोभायात्रा समिति रजिस्टर्ड  के द्वारा कबीर नगर स्थित महात्मा बुद्ध जूनियर हाईस्कूल में संपन्न हुए
CRPF जवान की टिकट को लेकर कांवड़ियों से कहासुनी मारपीट में बदली
नेक कार्य करके बेजुबान जानवरो की सेवा करने वाले हुए सम्मानित
कौशाम्बी में जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को दीया आयुष्मान कार्ड 
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने तहसील मंझनपुर में सुनी जनशिकायतें
 ट्रैक्टर ट्रॉली ने मारी चार श्रद्धालुओं को टक्कर , हादसे में एक की मौके पर मौत 
जिलाधिकारी ने कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का  किया आकस्मिक निरीक्षण