जयंती पर याद किये गए भगत सिंह
लखनऊ। शहीद ए आजम भगत सिंह की जन्म जयंती पर भारत समृद्धि एवं सर्वजन हिताय संरक्षण समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विचार गोष्ठी में शनिवार को भगत सिंह के क्रांतिकारी जीवन का स्मरण किया गया। आज के युग में युवा शक्ति और भगत सिंह के विचारों की उपादेयता विषयक संगोष्ठी में जीवन्त परिचर्चा हुई । राजधानी लखनऊ के महाराजा बिजली पासी महा विद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री कौशल किशोर और मुख्य वक्ता भारत समृद्धि के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे थे । संगोष्ठी का संचालन रीना त्रिपाठी ने किया ।
मुख्य अतिथि कौशल किशोर ने कहा कि भगत सिंह के स्मरण का अर्थ है हर क्षेत्र , हर दल और विचार में घुसी जातीय विद्रूपताओं व संकीर्णताओं को अपने व्यवहार से खत्म करे , दहेज , कन्या भ्रूण हत्या , स्त्री अपमान , अंध विश्वास भगत सिंह की क्रांतिकारी ज्वालाओं में भस्म हों तभी उनका स्मरण सार्थक होगा। उन्होंने कहा जहां भी अन्याय, जुल्म और अनाचार है उसके खिलाफ उठने वाली हर आवाज भगत सिंह है । संगोष्ठी में विद्यार्थियों के अलावा प्रदेश के सभी विभागों के कर्मचारी संघों के वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षक, और आम लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए ।
टिप्पणियां