योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता   

योजनाओं की संतृप्तिकरण के लिए आउटरीच गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता   

शामली-बढ़ाने के लिए दिनांक 15 नवंबर,2023 से 26 जनवरी 2024 तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के सम्बन्ध में जनपद शामली के लिए बनाये गये नोडल अधिकारी श्री अभिषेक भगोटिया, संयुक्त सचिव, ग्राम्य विकास मंत्रालय, भारत सरकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में नोडल अधिकारी श्री अभिषेक भगोटिया, संयुक्त सचिव, ग्राम्य विकास मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए
 
कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन के क्रियान्वयन को लेकर जिन विभागों के जो दायित्व हैं उसके अनुसार गतिविधियां संचालित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि लाभार्थियों में जहां-जहां भी गैप है उसके लिए योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए वंचित लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाना है और जो लक्ष्य है उसको पूरा करना है। और भारत सरकार के कार्यक्रम को सफल बनाना है। 
 
आयोजित बैठक में जिलाधिकारी श्री रविंद्र सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी जिलों से निकाली जानी है जिसका उद्देश्य यह है कि सरकार की जितनी भी जन कल्याणकारी योजना है उनका प्रचार-प्रसार करते हुए योजनाओं से वंचित पात्र लाभार्थियों तक पहुंचना है और उनको योजना का लाभ दिलाया जाना है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस हेतु जनपद स्तरीय  समिति का गठन हो चुका है। और नगरीय स्तर पर भी समिति का गठन हो गया है।
 
कार्यक्रम के संचालन हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि विभाग एवं नगरीय क्षेत्र में नगर विकास विभाग नोडल विभाग होंगें।जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ओवरऑल गतिविधियों के संचालन में मुख्य विकास अधिकारी व शहरी क्षेत्र के लिए अपर जिलाधिकारी नोडल रहेंगे।जिसमें विभिन्न विभागों यथा राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, सहकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग,अग्रणी जिला प्रबन्धक, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग, आपूर्ति एवं विपणन विभाग,नेहरू युवा केन्द्र, पुलिस  की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
 
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से अपेक्षा की गई की सभी विभाग अपनी अपनी बैठक कर अपनी माइक्रो प्लानिंग तैयार कर लें और उसके अनुसार गतिविधियां संचालित करेंगे।जिलाधिकारी ने बताया कि आई. ई.सी.वैन आएगी उसका रूट चार्ट निर्धारित किया जाएगा।और यात्रा से संबंधित दैनिक प्रगति फोटो वीडियो आदि को विकसित  पोर्टल पर किया जाएगा अपलोड किया जाएगा। आयोजित बैठक में सभी एसडीएम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय अग्रवाल,उप कृषि निदेशक प्रमोद कुमार, जिला कृषि अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त ढिबरा का अवैध खनन करते जेसीबी वाहन को किया जब्त
कोडरमा। जिले के डोमचांच वन प्रक्षेत्र में वन विभाग की टीम के जरिये रेंजर रविंद्र कुमार के नेतृत्व में महकुंडी...
नाबालिक लड़की से हुए दुष्कर्म मामले के विरोध में एसएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन
मुख्यमंत्री ने बच्चों संग क्रिकेट खेलकर उनका मनोबल बढ़ाया
स्कूल सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत 25 जनवरी तक राज्यभर के स्कूलों में आयोजित होंगी विभिन्न गतिविधियां
गुजरात विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी से, 20 को पेश होगा बजट
लवकुश हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ वीडियो वायरल मामले में युवक गिरफ्तार