डीएम की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवन निर्माण से सम्बंधित समीक्षा बैठक हुई आयोजित।
संत कबीर नगर,30 जून 2025(सू0वि0)।* जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में अन्नपूर्णा भवन (मॉडल शॉप) निर्माण से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2023-24 में जनपद में कुल 75 अन्नपूर्णा भवन निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके सापेक्ष कुल 62 अन्नपूर्णा भवन के भूमि का चिन्हांकन करते हुए 34 अन्नपूर्णा भवन का निर्माण कराया जा चुका है शेष पर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वर्ष 2023-24 में 13 अन्नपूर्णा भवन के भूमि का चिन्हांकन अभी तक नही हुआ है तथा वर्ष 2024-25 में प्रत्येक जनपद में 75 अन्नपूर्णा भवन के निर्माण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, किन्तु अभी तक किसी भी भवन के निर्माण हेतु भूमि का चिन्हांकन नही हुआ है।
जिलाधिकारी ने अन्नपूर्णा भवन निर्माण से सम्बंधित सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष जमीन का चिन्हांकन कराते हुए अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित करे। उन्होंने निर्देशित किया कि वर्ष 2025-26 में जनपद में मॉडल उचित दर दुकान के निर्माण हेतु कुल 150 उचित दर दुकानों की वरियता सूची यथाशीघ्र तैयार कर डी०एस०ओ० लॉगिन के माध्यम से विभागीय पोर्टल पर अपलोड किया जाना सुनिश्चित करे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि ग्राम पंचायतवार निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम निर्गत अन्त्योदय राशन कार्डाे का सत्यापन कराकर पात्र लाभार्थियों का चयन किया जाना तथा रिक्त दुकानों के सापेक्ष ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव कराकर दुकान की नियुक्ति किया जाना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर डी0सी0 मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर अरूण कुमार, उप जिलाधिकारी मेंहदावल संजीव राय, उप जिलाधिकारी धनघटा डा0 सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, उप कृषि निदेशक डा0 राकेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी महेन्द्र कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियां