थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
संत कबीर नगर ,पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * संदीप कुमार मीना* के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर * सुशील कुमार सिंह* के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद * अजय सिंह* के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त नाम पता आनन्द प्रकाश उर्फ सचिन राय पुत्र साधूसरन निवासी एकमा थाना कोतवाली खलीलाबाद हाल मुकाम पायलपार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांक 30.062025 को रविदास मन्दिर, चकदही के पास से कुल 19 पुड़िया में 2.21 ग्राम अवैध स्मैक, 490 रु0 नकद, 01 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः पालन करते हुए गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
टिप्पणियां