बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्य रामलीला का 100 से अधिक कलाकार करेंगे मंचन

बीकानेर में अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्य रामलीला का 100 से अधिक कलाकार करेंगे मंचन

बीकानेर। राम का चरित्र हमें मर्यादित बनाता है। त्याग की परिभाषा को स्पष्ट करने का एकमात्र साधन रामलीला ही है। यह उद्गार श्री लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी के मठाधीश संवित् विमर्शानंदगिरि महाराज ने आगामी 4 से 6 अप्रेल होने जा रही भव्य रामलीला के पोस्टर विमोचन के दौरान व्यक्त किए।

विमर्शानंदगिरिजी महाराज ने कहा कि यह बीकानेरवासियों का सौभाग्य है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की भव्य रामलीला का मंचन देखने का अवसर मिलेगा। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन से संपूर्ण नगर भक्तिमय वातावरण में रंग जाएगा। श्रीराम जन्मोत्सव समिति द्वारा 4, 5 व 6 अप्रेल को करणी सिंह स्टेडियम में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष दीपक गौड़ व महामंत्री अशोक प्रजापत ने बताया कि ब्रह्मलीन संवित् सोमगिरिजी महाराज की प्रेरणा से इस भव्य कार्यक्रम का मंचन सर्व धर्म संसद के राष्ट्रीय संयोजक एवं भृगु पीठाधीश्वर गोस्वामी सुशील महाराज के सान्निध्य में किया जाएगा। पोस्टर विमोचन के दौरान उपाध्यक्ष ध्रुव शर्मा, टैंट संचालक मनफूल, लाइट व साउंड संचालक शिव तथा समाजसेवी किशन प्रजापत उपस्थित रहे।

100 से अधिक कलाकार करेंगे मंचन
आयोजन समिति के नारायण उपाध्याय व नारायणा ग्रुप ऑफ स्कूल्स की प्रिंसिपल अल्का पारीक ने बताया कि 100 से अधिक कलाकारों द्वारा इस रामलीला का मंचन किया जाएगा। बीकानेर से पूर्व इस रामलीला का मंचन राजस्थान सहित भारत के शहरों व विश्व के अलग-अलग देशों में किया जा चुका है। जोधपुर में यह रामलीला बीते 24 वर्षों से आयोजित की जा रही है। 325 फुट लम्बे व 80 फुट चौड़े बहुमंजिला विशाल रंगमंच पर प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर राज्याभिषेक तक के जीवन चरित्र का सजीव मंचन किया जाएगा।

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार नगर परिषद का सहायक नगर नियोजक चार लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर...
मुख्यमंत्री ने हमीरपुर बस अड्डे का औचक निरीक्षण किया
वाहन चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा, दो कार व सात बाईकें बरामद, नाबालिग समेत चार गिरफ्तार
तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
कोयला उत्पादन 16 फीसदी और डिस्पैच 13 फीसदी 2025-26 की पहली तिमाही में बढ़ा
कई वर्षों से फरार रेलवे पुल उड़ानेवाला वांछित नक्सली गिरफ्तार
बलौदाबाजार ज‍िले में दो कृषि केंद्रों को नोटिस जारी