चोरी के आरोपित युवक की पुलिस हिरासत में मौत

चोरी के आरोपित युवक की पुलिस हिरासत में मौत

झुंझुनू। झुंझुनू जिले के खेतड़ी थाने में चोरी के आरोप में गिरफ्तार एक युवक की मौत हो गई। पूछताछ के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई थी। उसे अस्पताल ले गए जहां रविवार देर रात दम तोड़ दिया। झुंझुनू जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि चोरी के आरोप में अजीतगढ़ के सीपुर निवासी पप्पू राम मीणा (28) को रविवार शाम 5 बजे गिरफ्तार किया था। उससे थाने में पूछताछ चल रही थी। मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा। पुलिस ने युवक के साथ मारपीट और टॉर्चर से इनकार किया है। खेतड़ी थानाधिकारी गोपाल लाल ने बताया कि रवि कुमार ने 28 फरवरी को खेतड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया था। इसमें उसने बताया था कि करमाड़ी ढाणी में उसका मकान है। जहां 200 कट्टे ग्वार के रखे हुए थे। 110 क्विंटल ग्वार की कीमत करीब 6 लाख रुपये थी। 28 फरवरी को जब वह मकान पर गया तो ताला टूटा हुआ मिला और ग्वार के कट्टे गायब थे। इसके बाद आस-पास लगे सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कि चोरी की घटना 24 फरवरी की रात करीब 2 बजे की है। इसमें कुछ लोग गाड़ियों में ग्वार के कट्टे भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे। थानाधिकारी ने बताया कि इसी मामले में एक युवक को पकड़ा था। रिमांड के दौरान उसने पप्पूराम का नाम लिया था। ऐसे में रविवार को पप्पू राम को अरेस्ट किया था। पूछताछ के दौरान पप्पूराम को घबराहट होने लगी और थोड़ी देर बाद वह उल्टियां करने लगा। पुलिस उसे खेतड़ी के सरकारी अस्पताल में ले गई। जहां से बीडीके हॉस्पिटल झुंझुनू रेफर कर दिया। रात 1 बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

ट्रक से पांच लाख की लकड़ी बरामद... ट्रक से पांच लाख की लकड़ी बरामद...
पश्चिम सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोड़ाहाट वन क्षेत्र में वन विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध साल...
मिलिट्री इंटेलिजेंस और एटीएस का छापा, सेना की नकली वर्दी बरामद
पम्प सेट निकालने कुएं में उतरे दो युवकों की जहरीली गैस से मौत
तीन दिवसीय जनजातीय शिल्प ग्राम महोत्सव का आज मुख्यमंत्री डॉ.यादव करेंगे शुभारंभ
आज सुबह श्रीनगर से मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला हालात का जायजा लेने जम्मू पहुंचे
चिकित्सक से मोबाइल छीनने के मामले में युवक गिरफ्तार
साइबर ठगी के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार...