राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को हरियाणा रोडवेज विभाग ने दिया स्मार्ट कार्ड

सोनीपत में छह हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक कार्ड धारक, 50 प्रतिशत की छूट

 राज्य के वरिष्ठ नागरिकों  को हरियाणा रोडवेज विभाग ने  दिया स्मार्ट कार्ड

बस यात्रा से लेकर टोल भुगतान तक होगा एक ही समाधान

सोनीपत । हरियाणा रोडवेज विभाग ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सुविधा देते हुए उनके लिए जारी किए जाने वाले पारंपरिक कार्ड को अब राष्ट्रीय साझा परिवहन कार्ड (एनसीएमसी) में बदलने का निर्णय लिया है। यह कार्ड न केवल बस यात्रा में उपयोगी होगा, बल्कि टोल, मेट्रो, पार्किंग और खुदरा खरीदारी जैसी अनेक सेवाओं में भी काम आएगा।

यह परिवर्तन केंद्र सरकार की एक देश, एक कार्ड पहल के तहत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य डिजिटल और नकद रहित भुगतान को प्रोत्साहित करना है। एनसीएमसी कार्ड एक संपर्क रहित स्मार्ट कार्ड है, जो ईएमवी चिप तकनीक पर आधारित है और इसका प्रयोग देशभर में अनेक सेवाओं में किया जा सकता है।

रोडवेज विभाग के अनुसार, वरिष्ठ नागरिकों को अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। कार्ड तैयार होने पर उन्हें मोबाइल संदेश के माध्यम से सूचित किया जाएगा और कार्ड संबंधित कार्यालय से प्राप्त किया जा सकेगा। कार्ड को प्रयोग में लाने के लिए रिचार्ज करवाना अनिवार्य होगा, ताकि किराए में मिलने वाली 50 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाया जा सके।

सोनीपत जिले में वर्तमान में छह हजार से अधिक वरिष्ठ नागरिक कार्ड धारक हैं, जिन्हें अब एनसीएमसी प्रारूप में बदला जाएगा। साथ ही नए आवेदकों को
  
भी यह स्मार्ट कार्ड ही जारी किया जाएगा। जिनके पास पहले से हैप्पी कार्ड है, वे उसेभी सीनियर सिटिजन कार्ड में परिवर्तित करा सकते हैं। बस डिपो के प्रभारी सुरेन्द्र ने गुरुवार काे बताया कि इस नई व्यवस्था

को सुचारु रूप से लागू करने हेतु सभी आवश्यक तैयारियाँ की जा रही हैं, ताकि वरिष्ठ
नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

 

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा  कल से 15 जून तक नालों की तलिझाड़ सफाई अभियान: फात्मा रज़ा 
        बदायूं। सदर नगर पालिका मानसून शुरू होने से पहले आज से 15 जून तक 70 छोटे बड़े नालों की
आज से 20 मई तक 12 दिवसीय प्रशिक्षण
एक दिवसीय दौरे पर अम्बिकापुर पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा  
भागलपुर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने व्यवसायी के परिवार से की मुलाकात
अग्निशमन विभाग ने स्कूलों में कराया मॉक ड्रिल
पश्चिम सिंहभूम में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारत माता की जय के लगे नारे
महाराणा प्रताप का साहस आने वाली पीढ़ियों को करेगा सदैव प्रेरित : केशव प्रसाद मौर्य