लद्दाख में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता
दिल्ली। लद्दाख में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 मापी गई है।
नेशनल केन्द्र फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप का केंद्रीय स्थान लद्दाख रहा। वहीं जमीन की सतह से दस किलोमीटर के अंदर भूकंप का केंद्र बिन्दु रहा।
इससे पहले, बीते वर्ष 26 दिसंबर को लेह, लद्दाख में सुबह के समय भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। तब एनसीएस रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.5 बताई थी। उस वक्त भी भूकंप का केंद्र 5 किमी की गहराई पर था। वहीं जम्मू-कश्मीर के नजदीकी किश्तवाड़ जिले में भी 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था।
About The Author

‘तरुणमित्र’ श्रम ही आधार, सिर्फ खबरों से सरोकार। के तर्ज पर प्रकाशित होने वाला ऐसा समचाार पत्र है जो वर्ष 1978 में पूर्वी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जैसे सुविधाविहीन शहर से स्व0 समूह सम्पादक कैलाशनाथ के श्रम के बदौलत प्रकाशित होकर आज पांच प्रदेश (उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और उत्तराखण्ड) तक अपनी पहुंच बना चुका है।
टिप्पणियां