मोटर साइकिल के साथ पकड़ाया युवक,12 मोटरसाइकिलें जब्त
धमतरी।कांकेर जिले के युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने उससे 12 मोटरसाइकिलें जब्त की है। अपना शौक पूरा करने और उधार कर राशि चुकाने के लिए आराेपित बाइक चोरी करता था। धमतरी जिले में लगातार मोटरसाइकिलें चोरी हो रही थी। एसपी प्रशांत ठाकुर ने सायबर सेल एवं थाना कोतवाली की संयुक्त टीम बनाकर चोराें की तलाश में लगाया है। पुलिस टीम को पता चला कि एक व्यक्ति बठेना अस्पताल धमतरी के सामने एक पैशन प्रो मोटरसाइकिल को बेचने के लिए लोगों को दिखा रहा है। कम कीमत में बेचने की बात कर रहा है। तत्काल वहां पुलिस टीम पहुंची। आरोपित रामस्वरूप नेताम 36 वर्ष निवासी ग्राम बेवरती थाना कोतवाली जिला कांकेर को अभिरक्षा में लिया। पूछताछ में वह मोटरसाइकिल का वैधानिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। यह मोटरसाइकिल मई 2023 में धमतरी से चोरी हुई थी। पुलिस ने बाइक को जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया।
आरोपित को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश तिवारी एवं सायबर सेल तकनीकी प्रभारी रमेश साहू, उपनिरीक्षक विनोद शर्मा, सहायक उपनिरीक्षक रमेश साहू, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र राजपूत, प्रधान आरक्षक तारन साहू, आरक्षक कमल जोशी, धीरज डड़सेना, युवराज ठाकुर, मुकेश मिश्रा, आनंद कटकवार, वीरेन्द्र सोनकर, कृष्णा पाटिल, मनोज साहू, विकाश द्विवेदी, योगेश ध्रुव, फनेश साहू, अंकुश नंदा, अंशुल राव, महेश्वर ध्रुव का योगदान रहा।
मोटरसाइकिल मैकेनिक है और कर्ज डूबा हुआ
पुलिस को पूछताछ में आरोपित रामस्वरूप साहू ने बताया कि वह पेशे से मोटरसाइकिल मेकेनिक है। कर्ज में डुबा हुआ है। इसलिए उसने मोटरसाइकिल चोरी की बेचने की योजना बनाई। जिला धमतरी, कांकेर एवं जिला बालोद सहित अन्य स्थानों पर यात्री बस में सवार होकर पहुंचता था। अपने पास रखे औजार पेचकस, वायर कटर, पाना तथा फ्यूल चेकिंग मशीन से वाहनों का ताला तोड़कर चोरी करता था। उसने कुल 12 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की। पुलिस ने उसे गिरफ्तार गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। हीरो होण्डा पैशन, बजाज प्लेटिना, सुपर स्प्लेण्डर, एसएफ डीलक्स, ग्लैमर, स्प्लेण्डर, सीडी डिलक्स सहित कुल 12 मोटरसाइकिलें पुलिस ने जब्त की है।
टिप्पणियां