भोजपुर जंगल में मिला व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस
On
राजगढ़ । भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम झरनिया के जंगल में रविवार सुबह 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला, जो एक दिन पहले झरनिया गांव के एक व्यक्ति के साथ बाइक से कहीं गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम झरनिया के जंगल में बनी झोपड़ी के समीप सेवनी निवासी 55 वर्षीय मेहताबसिंह तंवर का शव मिला, जो बीते रोज झरनिया गांव के बनवारी तंवर के साथ बाइक से कहीं गया था। देर रात मेहताबसिंह नही लौटा तो उसके परिजनों ने तलाश शुरु की, इसके बाद सुबह झरिनया के जंगल में उसका शव मिला। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर अलग-अलग एंगलों से जांच शुरु की।
Tags: dead body found the pe
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 15:58:43
पलामू । पलामू जिले में एक सड़क हादसे में पनीर कारोबारी की मौत हो गई। जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र...
टिप्पणियां