किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी,आरोपित गिरफ्तार

किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी,आरोपित गिरफ्तार

कोरबा/ जांजगीर। किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी कर लाखों रुपया वसूली करने करने वाले फरार आरोपित को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित राजकुमार चंद्रा उर्फ रेहान उम्र 19 साल साकिन अरसिया थाना जैजैपुर जिला सक्ति का निवासी है है।आरोपित के विरूद्ध धारा 420,34 भादवी के तहत की गई कार्यवाही कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रार्थी हीराराम केवट निवासी सोठी ने 16 दिसंबर को को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपित निर्मल चंद्रा अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए अपने साथी के साथ मिलकर किओस्क बैंक आईडी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से कुल 20 हजार रुपये लिया है ।आईडी नहीं दिलाने पर पता करने पर पता चला की आरोपित बैंक का कर्मचारी नहीं है।आरोपित, प्रार्थी के अन्य साथियों से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है।रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/23 धारा 420,34 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान निर्मल चंद्रा के विरुद्ध अपराध का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 17 दिसंबर को न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है। आरोपित रेहान चंद्रा निवासी अरसिया थाना जैजैपुर फरार था। जिसकी बम्हनीडीह पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनिडीह, सउनि बीरेंद्र सिंह, संतोष बंजारे एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 

 

Tags:

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

 धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप भाजपा सरकार काम कर रही :नायब सैनी
जींद। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि धन्ना भगत की शिक्षाओं के अनुरूप हरियाणा एक-हरियाणवी एक के भाव से...
हाई काेर्ट के आदेश के बाद महिला फार्मेसिस्ट बर्खास्त, गलत हलफनामा देने का आराेप
रामानुजगंज में लेप्रोस्कोपी से गर्भाशय का सफल ऑपरेशन, क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि
मुख्यमंत्री  साय आज रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल
सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
सर्राफा बाजार में मामूली तेजी, साप्ताहिक आधार पर सोना 1,910 रुपये तक उछला