किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी,आरोपित गिरफ्तार
कोरबा/ जांजगीर। किओस्क बैंक का आईडी दिलाने के नाम पर ठगी कर लाखों रुपया वसूली करने करने वाले फरार आरोपित को बम्हनीडीह पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपित राजकुमार चंद्रा उर्फ रेहान उम्र 19 साल साकिन अरसिया थाना जैजैपुर जिला सक्ति का निवासी है है।आरोपित के विरूद्ध धारा 420,34 भादवी के तहत की गई कार्यवाही कर बुधवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। प्रार्थी हीराराम केवट निवासी सोठी ने 16 दिसंबर को को रिपोर्ट दर्ज कराया कि आरोपित निर्मल चंद्रा अपने आप को बैंक का कर्मचारी बताते हुए अपने साथी के साथ मिलकर किओस्क बैंक आईडी दिलाने के नाम पर फोन पे के माध्यम से कुल 20 हजार रुपये लिया है ।आईडी नहीं दिलाने पर पता करने पर पता चला की आरोपित बैंक का कर्मचारी नहीं है।आरोपित, प्रार्थी के अन्य साथियों से भी आईडी दिलाने के नाम पर पैसा लिया है।रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 111/23 धारा 420,34 भा.द.वि कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान निर्मल चंद्रा के विरुद्ध अपराध का सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर 17 दिसंबर को न्यायिक रिमांड में भेजा जा चुका है। आरोपित रेहान चंद्रा निवासी अरसिया थाना जैजैपुर फरार था। जिसकी बम्हनीडीह पुलिस द्वारा लगातार पतासाजी की जा रही थी।जिसे विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय थाना प्रभारी बम्हनिडीह, सउनि बीरेंद्र सिंह, संतोष बंजारे एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।
टिप्पणियां