श्वेता व सत्यम बने ओरेंटरिंग प्रतियोगिता के विजेता
On
झाँसी। सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में जिले में पहली बार आयोजित ओरेंटरिंग ओलंपिक कमेटी द्वारा मान्यता प्राप्त खेल की प्रतियोगिता ओरेंटरिंग क्लब द्वारा आयोजित की गई। उक्त प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग में 55 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।मानसिक और शारीरिक ओरेंटरिंग के खेल को समूर्ण भारत में ध्यानचंद फाउंडेशन और इंटरनेशनल ओरेंटरिंग फेडरेशन की संयुक्त योजना के तहत शुरू किया जा रहा है। ध्यानचन्द फाउंडेशन के अध्यक्ष गौरव ध्यानचंद तथा विवेक सिंह अध्यक्ष ओरेंटरिंग क्लब ने इस रोमांचक खेल की बारीकियों व खेल के नियमों के बारे में जानकारी दी। उसके पश्चात उ.प्र.में पहली इस अनूठी खेल स्पर्धा में टाइमिंग के आधार पर बालिका वर्ग में स्वेता सिंह पहले ,वैष्णवी दूसरे व मनीषा तीसरे स्थान पर रही।जबकि बालक वर्ग में सत्यम प्रथम,सैफ दूसरें और लक्ष्य तृतीय स्थान पर रहे।प्रतियोगिता के समापन के बाद विजयी प्रतिभागियों को पूर्व राष्ट्रीय हॉकी खिलाफी अशोक सेन (पाली), इशरत हुसैन एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव बृजेन्द्र यादव ने प्रमाणपत्र प्रदान कर पुरुस्कृत किया।इस अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष सईद खान, अनिल ठाकुर,मजीद अली,ज्योति सिंह व चंदा सिंह ने खेल आयोजन तथा संचालन में विशेष सहयोग किया।
Tags: Jhansi
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
02 Jul 2025 16:11:45
जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की नागौर टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद नागौर के सहायक नगर...
टिप्पणियां