राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर गोष्ठियों का हुआ आयोजन
On
ललितपुर। गुरूवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर जनपद में सामु स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आयुष्मान आरोग्य मन्दिर एवं जनपद स्तर पर डेंगू दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता गोष्ठियों का आयोजन किया गया जिनमें डेंगू रोग के कारण, लक्षण एवं बचाव के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी।जनपद स्तरीय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद द्वारा अवगत कराया गया कि डेंगू बुखार एक वायरल बुखार है, जिसमें बुखार के साथ कुछ लक्षण जैसे-बुखार के साथ तेज सिर दर्द, मांसपेशियों में दर्द, आँखों के पीछे दर्द, त्वचा पर चकत्ते पड़ना एवं उल्टी आदि भी हो सकते हैं।जिला मलेरिया अधिकारी मुकेश जौहरी ने बताया कि बुखार आने पर घबराएं नही तथा रोगी को निकट के सरकारी अस्पताल में निःशुल्क उपचार दिलवायें। डेंगू के लिए कोई खास दवा या वैक्सीन नहीं है, बुखार उतारने के लिए एवं अन्य दवाइयां चिकित्सक की सलाह से ही लें।डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट डॉ० सौरभ सक्सेना ने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रुके हुए साफ पानी में पनपता है। अतः घर के आस-पास पानी जमा नहीं होने दें।
Tags: Lalitpur
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
04 Jul 2025 12:53:05
पूर्वी सिंहभूम। गोलमुरी थाना क्षेत्र के नामदा बस्ती स्थित गुरुद्वारा के पास गुरुवार देर रात एक महिला के घर पर...
टिप्पणियां