डम्पर की टक्कर से बाइक सवार सहकारी समिति के सचिव की मौत
बदायूं। मूसाझाग थाने के सामने गुरुवार को डम्पर वाहन की टक्कर से बाइक सवार सहकारी समिति के सचिव की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजकर मामले में जांच शुरू कर दी है।मूसाझाग थाना क्षेत्र के गुलड़िया गांव के रहने दिग्विजय सिंह सराय पिपरिया गोदाम पर सहकारी समिति के सचिव थे। वह रोजना की तरह गुरुवार को सुबह बाइक से ड्यूटी जा रहे थे। जैसे ही वो बाइक समेत थाने के पास से गुजर रहे थे तभी सामने से आए तेज रफ्तार डम्पर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में सचिव दिग्विजय सिंह की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही उनके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। मृतक के परिवारीजनों ने बताया कि उनके तीन बच्चे हैं।मामले में मूसाझाग थाना पुलिस का कहना है परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिहलाल पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है। पुलिस ने डम्पर को पकड़ लिया है।
टिप्पणियां