नेपाल में भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, दहशत में लोग

नेपाल में भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, दहशत में लोग

जाजरकोट :पश्चिमी नेपाल के जाजरकोट जिले में  4.3 तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, जिले के रामीडांडा क्षेत्र में भूकंप का केंद्र दोपहर 2:25 बजे दर्ज किया गया। भूकंप से किसी तरह के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। बता दें कि 23 मई को बैताडी जिले में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया था।


पिछले सप्ताह गुरुवार और शुक्रवार की रात के दरम्यान नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। भूकंप की वजह से लोग आधी रात को आधी नींद से उठकर ही घरों से भागने लगे और दहशत फैल गई। भूकंप की जानकारी, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) ने दी। नेपाल के भूकंप की जानकारी देते हुए, एनसीएस ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘शुक्रवार तड़के नेपाल में 4.3 तीव्रता का भूकंप आया।’ एनसीएस के अनुसार, भूकंप नेपाल में 01:33 बजे 10 किलोमीटर की गहराई पर आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या बड़ी क्षति की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली।

अफगानिस्तान में आया था भूकंप

रविवार (25 मई, 2025) की सुबह अफगानिस्तान में जोरदार भूकंप आया, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 मापी गई थी। यह भूकंप जमीन से 135 किलोमीटर नीचे आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र  ने इसकी जानकारी दी। विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज सुबह (भारतीय समयानुसार) 6 बजकर 33 मिनट पर अफगानिस्तान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से किसी के घायल होने या नुकसान की खबर नहीं मिली थी

 

Tags:  

About The Author

अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें

टिप्पणियां

Latest News

खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी का सिक्किम दौरा रद्द खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी का सिक्किम दौरा रद्द
गंगटोक। खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सिक्किम दौरा रद्द कर दिया गया है। मौसम खराब होने के...
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात सुचारू रूप से जारी
मिर्जापुर में एसएसपी ने अपराध नियंत्रण को लेकर कसी कमर
 ममता बनर्जी ने टेन्जिंग नोर्गे शेरपा को दी श्रद्धांजलि
प्रदेश में आंधी-बारिश से गर्मी में राहत
भीलवाड़ा में डंपर की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता ज्योति सिंह के नेतृत्व में चलाया गया हर घर तिरंगा कार्यक्रम