डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
On
अंबेडकर नगर । भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर त्रयंबक तिवारी के मार्गदर्शन,जिला महामंत्री सुरेश कन्नौजिया के संयोजन और अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष डाक्टर विनोद कुमार की अध्यक्षता में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय अटल भवन में डाक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पण एवम अमृत काल में डाक्टर भीम राव अम्बेडकर के दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष त्रयंबक तिवारी ने डाक्टर साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की दलित समाज के साथ ही देश की उत्थान के दर्शन की प्रासंगिकता आज भी जीवंत है।
पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने भी बाबा साहेब आंबेडकर की चित्र पर पुष्प अर्पित कर कहा कि बाबा साहब ने देश की संविधान निर्मात्री सभा अध्यक्ष के रूप में दलितों को जो सम्मान और हक दिलाने का काम किया वह अपने आप में अद्विवतीय है। संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक अनीता कमल ने कहा कि डाक्टर भीम राव अम्बेडकर ने बाल्य काल से लेकर शिक्षा और सामाजिक स्तर पर अनेकों कठिनाइयों का सामना करते हुए अपनी योग्यता को संविधान निर्मात्री सभा का अध्यक्ष बन कर अपनी छाप देश के बड़े विद्वान के रूप में छोड़ा था।
कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने डाक्टर साहब के जन्म से लेकर मृत्यु तक के स्थानों को पंच तीर्थ के रूप में विकसित कर जो सम्मान अनुसूचित वर्ग को दिया है वह सम्मान आज तक किसी भी पार्टी की सरकारों ने नहीं दिया है।संगोष्ठी का संचालन सुरेश कन्नौजिया ने किया।डाक्टर भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर पूर्व जिलाध्यक्ष/पूर्व विधान सभा प्रत्याशी कपिल देव वर्मा ने पुष्प अर्पित कर नमन किया।संगोष्ठी को पूर्व मंत्री धर्म राज निषाद,पूर्व विधायक त्रिवेणी राम,जय राम विमल, जिला महामंत्री अमरेंद्र कांत सिंह, दिलीप पटेल देव,जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय, संतोष सिंह बबलू ने सम्बोधित किया।
Tags: Ambedkar Nagar
About The Author
Related Posts
अपनी टिप्पणियां पोस्ट करें
Latest News
09 May 2025 15:35:56
धमतरी । शहर में पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसके चलते वार्डवासियों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़...
टिप्पणियां