आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार शिविर के नौ दिन, अबतक 84 हजार 768 आवेदन आए
पलामू। आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार अभियान के नौवें दिन भी लोगों का उत्साह जारी रहा। पलामू जिले में शनिवार को 13 प्रखंडों के 13 पंचायतों व मेदिनीनगर नगर निगम अंतर्गत वार्ड 14 व 15 में शिविर लगाकर आमजनों को योजनाओं से जोड़ा गया। अबतक आयोजित शिविरों में विभिन्न योजनाओं के कुल 84768 आवेदन प्राप्त किये गये हैं जिनमें 3909 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निवारण किया गया है। वहीं 66 आवेदन निरस्त करते हुए शेष को प्रक्रियाधीन किया गया है। आयोजित शिविरों में अबतक अबुआ आवास के 50890 आवेदन, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 1562, सर्वजन पेंशन के 1899, मुख्यमंत्री पशुधन के 2250, बिरसा सिंचाई कूप संर्वधन योजना के 672, गुरूजी क्रेडिट योजना के 5095, केसीसी 299, भूमि म्यूटेशन के 123 सहित कई अन्य योजनाओं के आवेदन ग्रामीणों द्वारा विभागीय स्टॉलों पर समर्पित किये गये। वहीं 338 लोगों के आधार निबंधन व 248 लोगों का आधार में सुधार ऑन द स्पॉट किया गया है। इन शिविरों के दौरान अबतक 6055 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है। साथ ही 1449 लाभूकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण किया गया है।
टिप्पणियां